केरल में कोरोना केस के आंकड़ों में जबरदस्‍त उछाल

0 825

केरल में रविवार को कोविड-19 के 4,450 नए मामले आए और 161 लोगों की मौत हो गयी, जिससे संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 51,54,092 हो गयी जबकि मृतकों की संख्या 41,600 पर पहुंच गयी. एक आधिकारिक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, जिन 161 मरीजों की मौत हुई है उनमें से 23 की मौत पिछले कुछ दिनों में और 138 मौतों को केंद्र के नए दिशा निर्देशों और उच्चतम न्यायालय के निर्देशों के आधार पर प्राप्त अपीलों के बाद जोड़ा गया है.

विज्ञप्ति में कहा गया है कि शनिवार से लेकर अब तक 4,606 और लोगों के संक्रमण मुक्त होने से इस बीमारी से उबरने वाले लोगों की संख्या 50,80,211 पर पहुंच गयी और उपचाराधीन मरीजों की संख्या कम होकर 43,454 रह गयी. राज्य के 14 जिलों में तिरुवनंतपुरम में सबसे अधिक 791 नए मामले आए. इसके बाद एर्नाकुलम में 678 और कोझीकोड में 523 नए मामले आए.

वहीं देश में जानलेवा कोरोना वायरस का प्रकोप बरकरार है. देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 8 हजार 895 नए केस सामने आए हैं. वहीं, 2796 लोगों की मौत हो गई. देश में अबतक कोरोना के तीन करोड़ 46 लाख 33 हजार 255 मामले सामने आ चुके हैं. राष्ट्रव्यापी टीकाकरण मुहिम के तहत अभी तक कोरोना वायरस रोधी टीकों की 127 करोड़ से ज्यादा खुराक दी जा चुकी हैं. कल 1 करोड़ 41 लाख 8 हजार 707 डोज़ दी गईं, जिसके बाद अबतक वैक्सीन की 127 करोड़ 61 लाख 83 हजार 65 डोज़ दी जा चुकी हैं.

देश में पिछले लगातार 161 दिनों से कोरोना के दैनिक मामले 50 हजार से कम हैं. स्‍वास्‍थय मंत्रालय के मुताबिक, देश में सक्रिय मामले 99,155 बचे हैं. यह संक्रमण के कुल मामलों का 0.29 फीसद है. यह मार्च 2020 के बाद से सबसे कम है. राष्‍ट्रीय कोविड-19 रिकवरी रेट 98.35 फीसद तक पहुंच गई है. केरल में जीनोमिक सीक्वेंसिंग के लिए भेजे गए तीन कोविड पॉजिटिव नमूनों के परिणाम आने वाले हैं. राज्य पहले की कोरोना के बढ़े हुए मामलों का सामना कर रहा है. ऐसे में ओमिक्रॉन के नए मामले उसकी मुसीबत बढ़ा सकते हैं. अधिकारियों के अनुसार, तीनों सैंपल के परिणाम एक या दो दिन में आने की उम्मीद है.जिन तीन नमूनों को जीनोमिक अनुक्रमण के लिए भेजा गया है, उनमें एक चिकित्सा पेशेवर का सैंपल भी शामिल हैं, जो इस सप्ताह की शुरुआत में यूके से आए थे और कोविड जांच में पॉजिटिव पाए गए थे.

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.