0 1,598

इंटरनेट (Internet) की दुनिया में रोजाना एक से बढ़कर एक वीडियो वायरल (Viral Video) होते रहते हैं. इनमें से कुछ वीडियो तो ऐसे होते हैं, जिन्हें देख आदमी दांतों तले उंगली दबाने पर मजबूर हो जाता है. इन दिनों सोशल मीडिया (Social Media) पर एक ऐसा ही हैरान करने वाला वीडियो (Video) सुर्खियां बटोर रहा है. सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए इस वीडियो में एक अजगर ने कुछ ऐसा कर दिखाया. जिसे देखने के बाद आप भी हैरत में पड़ जाएंगे.

इस बार जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें एक अजगर (Python) को पेड़ पर चढ़ते हुए देखा जा सकता है. इस बात से हम सभी अच्छे से वाकिप है कि वजन के मामले में अजगर खासा भारी होता है. लेकिन इसके बावजूद अजगर ने पेड़ पर चढ़ने के लिए कमाल की तकनीक अपनाई, जिसकी मदद से वो ऊंचे पेड़ पर भी बड़े आराम से चढ़ जाता है. यह वीडियो करीब पांच साल पुराना है, जो दक्षिण पूर्व एशिया में कहीं फिल्माया गया था.

 

यहां देखिए वीडियो-

वीडियो में दिख रहा सांप धब्बों वाला अजगर पेड़ पर चढ़ रहा है, जो दुनिया के सबसे खतरनाक सांपों में शुमार है. यह दुनिया का सबसे लंबा सरीसृप भी है, जो कि 1.5 से 6.5 मीटर (4.9 से 21.3 फीट) लंबा हो सकता है. वहीं इसका वजन 75 किलोग्राम तक बढ़ सकता है. इतनी लंबाई और वजन के साथ, सांपों के लिए पेड़ों पर चढ़ना कठिन हो सकता है. लेकिन अजगर अपनी खास तकनीक की मदद से ये काम आसानी से कर लेता है

इस वीडियो को रोयाल पायथन (Royal Python) नाम के इन्स्टाग्राम (Instagram) पेज से शेयर किया गया है. 5 दिन पहले शेयर किए गए इस वीडियो को अब तक एक लाख से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है. वीडियो (Video) में दिख रहा अजगर Reticulated python है, इस प्रजाति के अजगर सबसे लंबे होते हैं

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.