सेंसेक्स में आया 1000 अंकों से ज्यादा का उछाल, निवेशकों को हुआ 3.3 लाख करोड़ का फायदा

0 714

ग्लोबल मार्केट से मिले पॉजिटिव संकेतों से मंगलवार को घरेलू शेयर बाजार में रौनक लौट आई है. बाजार में चौतरफा खरीदारी से मंगलवार को कारोबार के दौरान 1000 अंकों से ज्यादा बढ़कर गया. बैंकिंग, ऑटो, मेटल, रियल्टी शेयरों में जोरदार खरीदारी देखने को मिल रही है. फिलहाल सेंसेक्स 840 अंकों की बढ़त के साथ 57,587 के स्तर पर कारोबार कर रहा है जबकि निफ्टी 236 अंक चढ़कर 17150 के स्तर पर है. इससे पिछले कारोबारी सत्र में सेंसेक्स 949.32 अंक या 1.65 फीसदी लुढ़ककर 56,747.14 पर बंद हुआ था. इसी तरह एनएसई निफ्टी भी 284.45 अंक या 1.65 फीसदी की गिरावट लेकर 16,912.25 पर पहुंच गया था.

कारोबार के दौरान दिग्गज शेयरों के साथ मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी जमकर खरीदारी हो रही है. बीएसई के मिडकैप में 0.85 फीसदी की तेजी आई है जबकि बीएसई स्मॉलकैप इंडेक्स 0.95 फीसदी मजबूत हुआ है.

सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो निफ्टी बैंक इंडेक्स 2.19 फीसदी चढ़ा है. वहीं, निफ्टी प्राइवेट बैंक इंडेक्स 2.21 फीसदी मजबूत हुआ है. इसके अलावा निफ्टी ऑटो इंडेक्स (1.36 फीसदी), निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज (1.67 फीसदी), निफ्टी मेटल (2.40 फीसदी) हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं.

बाजार में तेजी निवेशकों को बड़ा फायदा हुआ है. उनकी दौलत 3.30 लाख करोड़ रुपये बढ़ गई. सोमवार को बीएसई लिस्टेड कुल कंपनियों का मार्केट कैप 2,56,72,771.67 करोड़ रुपये था, जो आज 3,33,724.85 करोड़ रुपये बढ़कर 2,60,06,496.52 करोड़ रुपये हो गई.

राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) के समर्थन वाली मेट्रो ब्रांड्स लिमिटेड (Metro Brands Ltd) ने 10 दिसंबर को खुलने वाले अपने 1,368 करोड़ रुपये के इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) के लिए प्राइस बैंड 485 से 500 रुपये प्रति शेयर रखा है. फुटवेयर खुदरा विक्रेता कंपनी ने मंगलवार को बताया कि उसका आईपीओ 10 दिसंबर से शुरू होकर 14 दिसंबर तक खुला रहेगा. हालांकि एंकर निवेशकों के लिए बोली 9 दिसंबर को खुल जाएगी.

पेटीएम (Paytm) और स्टार हेल्थ (Star Health) जैसे मेगा आईपीओ के कमजोर प्रदर्शन के बावजूद सरकार चालू वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) की इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) पेश करने की अपनी योजना पर कायम है. नए कोविड संस्करण का पता लगाने के बाद शेयर बाजारों में गिरावट भी सरकार अपने फैसले पर अडिग है.

हॉस्पिटिलिटी और ट्रैवल सेक्टर की सबसे बडी सॉफ्टवेयर ऐज़ ए सर्विस ( Saas) कंपनी रेटगेन ट्रैवल टेक्नोलॉजीस का आईपीओ खुल गया है. यह दुनिया भर में बड़ी ड्रिस्ट्रीब्यूशन टेक्नोलॉजी कंपनियों में से एक है. इसके अलावा यह भारत में हॉस्पिटैलिटी और ट्रैवल इंडस्ट्री में सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर एज ए सर्विस कंपनी (SaaS) है.

इश्यू सब्सक्रिप्शन के लिये 7 दिसंबर को खुलेगा वहीं निवेशक 9 दिसंबर तक इसमें निवेश कर सकते हैं. कंपनी ने इश्यू का प्राइस बैंड 405 से 425 रुपये प्रति शेयर तय किया है. निवेशक कम से कम 35 स्टॉक के लिये एप्लीकेशन दे सकते हैं, यानि इश्यू में कीमत दायरे के ऊपरी स्तर पर कम से कम 14875 रुपये के साथ एप्लाई किया जा सकता है, रिटेल इनवेस्टर अधिक से अधिक 13 लॉट यानि 1.93 लाख रुपये की बोली लगा सकते हैं.

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.