प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) मंगलवार को गोरखपु एम्स, फर्टिलाइजर कारखाने और आईसीएमआर के जांच केंद्र का उद्घाटन करने गोरखपुर पहुंचे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी कभी पूर्वी उत्तर प्रदेश के लिए सपना बन चुकी इन तीन बड़ी परियोजनाओं फर्टिलाइजर कारखाने, गोरखपुर एम्स और आईसीएमआर के जांच केंद्र का उद्घाटन करने के लिए यहां पहुंचे हैं. ये तीनों ही परियोजनाएं लगभग 10,000 करोड़ रुपये की हैं.