नई दिल्ली/मुंबई. महाराष्ट्र (Maharashtra) से मिली बड़ी खबर के मुताबिक, संजय राउत (Sanjay Raut) को धमकी देने वाले मामले में अब पुणे (Pune) में एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है और संजय राउत को धमकी भरे संदेश के संबंध में उससे पूछताछ की जा रही है। जानकारी दें कि, महाराष्ट्र से राज्यसभा सांसद और उद्धव गुट के नेता संजय राउत को जान से लॉरेंस गैंग से जान से मारने की धमकी मिली है।
दरअसल उन्हें एक मैसेज के जरिए यह धमकी दी गई है। इसमें कहा गया है, ‘तेरा भी हाल मूसेवाला जैसा कर देंगे। तू दिल्ली में मिला तो तुझे एके 47 से उड़ा देंगे। सलमान और तू फिक्स है।’ पुलिस ने बताया कि, संजय ने शिकायत भी दर्ज की है। हमने जांच भी शुरू कर दी है। वहीं अब एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है।
मामले पर पुलिस ने जानकारी दी कि, संजय राउत को धमकी भरे मैसेज के मामले में जिस आरोपी को पुणे में हिरासत में लिया गया था, उसने लॉरेंस बिश्नोई के नाम का इस्तेमाल किया था। अभिनेता सलमान खान को धमकी भरे संदेश के संबंध में भी उनसे पूछताछ की जाएगी। साथ ही आरोपी के बिश्नोई गैंग से संबंध की भी जांच होगी।
इस मामले पर संजय राउत ने कहा कि, “यह मेरे साथ पहली बार नहीं हुआ है। इस सरकार के आने के बाद हमारी सुरक्षा घटाई गई लेकिन हमने इसके बारे में ज़्यादा नहीं बोला है। मुख्यमंत्री का बेटा एक गुंडे के साथ मुझ पर हमला करने की साजिश करता है इसको लेकर मैं पत्र लिखता हूं तो कहा जाता है कि यह एक स्टंट है। अगर हम सच बोलने पर आ गए तो भूकंप आ जाएगा.” संजय राउत ने यह भी कहा कि, शिंदे सरकार विपक्ष को मारने की साजिश रच रही है। फ़िलहाल इस घटना से पुरे महाराष्ट्र के राजनीतिक परिदृश्य में हड़कम्प मचा हुआ है।