Realme के बाद Poco ने भी लॉन्च किया Ultra स्मार्टफोन, मिलेगा सबसे तेज प्रोसेसर

0 37

नई दिल्ली: Realme के बाद POCO ने भी अपना Ultra स्मार्टफोन लॉन्च किया है। पोको का यह फोन सबसे तेज प्रोसेसर Qualcomm Snapdragon 8 Elite के साथ आता है। इसके अलावा फोन में 6000mAh की दमदार बैटरी और कैमरा भी दिया गया है। पोको का यह फोन F7 Ultra के नाम से पेश किया गया है। इस फोन के साथ पोको ने F7 Pro को भी मार्केट में उतारा है। आइए, जानते हैं पोको के इन दोनों मिड बजट फोन के बारे में…

POCO F7 Ultra, POCO F7 Pro की कीमत
POCO F7 Ultra को 599 डॉलर यानी लगभग 51,000 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया है। इसका टॉप वेरिएंट 649 डॉलर (लगभग 55,000 रुपये) की कीमत में आता है। इस स्मार्टफोन को 12GB RAM + 256GB और 16GB RAM + 512GB वेरिएंट में खरीदा जा सकता है। यह फोन ब्लैक और यैलो कलर ऑप्शन में आता है।

POCO F7 Pro को 449 डॉलर (लगभग 38,000 रुपये) की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया है। वहीं, इसका टॉप वेरिएंट 499 डॉलर (लगभग 42,000 रुपये) की कीमत में आता है। यह फोन दो स्टोरेज वेरिएंट्स 12GB RAM + 256GB और 12GB RAM + 512GB में खरीदा जा सकता है। इसे ब्लैक, ब्लू और सिल्वर कलर में खरीदा जा सकता है।

POCO F7 Ultra के फीचर्स
पोको का यह अल्ट्रा स्मार्टफोन 6.67 इंच के WQHD+ रेजलूशन वाले फ्लो AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है। फोन का डिस्प्ले 120Hz हाई रिफ्रेश रेट फीचर और 3,200 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस फीचर को सपोर्ट करता है। फोन का डिस्प्ले HDR10+ और Dolby Vision जैसे फीचर्स को भी सपोर्ट करता है। यह फोन Qualcomm के सबसे तेज प्रोसेसर Snapdragon 8 Elite पर काम करता है। इसमें 16GB तक LPDDR5X RAM और 512GB तक UFS 4.1 स्टोरेज का सपोर्ट मिलेगा।

Poco ने इस फोन में विजन बूस्ट D7 और इन्हांस ग्राफिक्स जैसे फीचर्स दिए हैं जो गेमिंग और वीडियो के दौरान फोन के ग्राफिक्स को बेहतर बनाता है। इस स्मार्टफोन के बैक में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है। इसमें 50MP का मेन लाइट फ्यूजन 800 इमेज सेंसर दिया गया है। इसके साथ 50MP का टेलीफोटो और 32MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा मिलेगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 32MP का कैमरा दिया गया है।

इस स्मार्टफोन में 5,300mAh की बैटरी दी गई है। इसके साथ 120W वायर्ड और 50W वायरलेस चार्जिंग फीचर मिलेगा। यह फोन डुअल चैनल आइस लूक कूलिंग फीचर के साथ आता है। इसमें Android 15 पर बेस्ड Xiaomi HyperOS 2 मिलेगा।

POCO F7 Pro
पोको के इस फोन का डिस्प्ले फीचर भी Ultra मॉडल की तरह है। इसमें Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर दिया गया है, जिसके साथ 12GB रैम और 512GB तक स्टोरेज का सपोर्ट मिलेगा। यह फोन भी 50MP के मेन OIS कैमरा के साथ आता है। इसके साथ 8MP का अल्ट्रा वाइड और 20MP का सेल्फी कैमरा मिलेगा। इस स्मार्टफोन में 6,000mAh की दमदार बैटरी के साथ 90W फास्ट वायर्ड चार्जिंग फीचर मिलेगा। फोन के अन्य फीचर्स अल्ट्रा मॉडल जैसे ही होंगे।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.

09:07