AIMPLB इस दिन करेगा “बत्ती गुल आंदोलन”, वक्फ कानून के विरोध में फिर से मुर्शिदाबाद में प्रदर्शनकारियों ने बरसाए पत्थर
मुर्शिदाबाद : पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में एक बार फिर से वक्फ कानून को लेकर बीते शुक्रवार की रात हिंसा भड़क गई। बता दें, निमटीटा रेलवे स्टेशन पर कुछ प्रदर्शनकारियों ने उग्र प्रदर्शन करते हुए ट्रेन पर पत्थर फेंकने लगे। हिंसा के कारण कई ट्रेनों को डायवर्ट किया गया। रेलवे स्टेशन पर पथराव के कारण 7 से 10 पुलिसकर्मी घायल हो गए। इस बीच हिंसा और आगजनी के लेकर मुर्शिदाबाद के शमशेरगंज में बीएसएफ के जवान तैनात किए गए हैं। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने हिंसा को लेकर पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी पर हमला बोला है।
बंगाल में तनाव पर राज्यपाल ने क्या कहा?
मुर्शिदाबाद में हुई हिंसा को लेकर राज्यपाल डॉ सीवी आनंद बोस ने कहा, ‘हमें पहले से जानकारी थी कि गड़बड़ी हो सकती है। इसलिए यह जानकारी पहली ही मुख्यमंत्री कार्यालय के साथ शेयर की थी। हम स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए हैं। पुलिस को स्थिति पर नियंत्रण पाने के लिए सख्त निर्देश दिए गए हैं। प्रदर्शन के नाम पर किसी के जिंदगी के साथ खिलवाड़ नहीं किया जा सकता है’।
पुलिस ने क्या अपडेट दिया?
मुर्शिदाबाद हिंसा को लेकर पश्चिम बंगाल पुलिस ने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया और बताया कि सूती और समशेरगंज में हालात पर काबू पा लिया गया है। नेशनल हाईवे पर यातायात सामान्य हो चुका है। अफवाह फैलाने वालों पर भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। आपको बता दें, लोगों के सहायता के लिए एक हेल्पलाइन (033-22001641) के साथ-साथ एक 24×7 कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। क्योंकि मुर्शिदाबाद अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर के समीप है इसलिए राज्यपाल ने मामले में केंद्रीय गृहमंत्री से भी संपर्क किया है।
मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड का प्लान
राज्य के एक मंत्री कोलकाता को लॉकडाउन करने की बात कर रहे हैं ताकि वक्फ कानून पर दबाव बनाया जा सके। वहीं, मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के लोग “बत्ती गुल आंदोलन” को जारी रखने की बात कर रहे हैं। आपको जानकारी के लिए बताते चलें कि इसी सियासी हलचल के बीच मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड “बत्ती गुल आंदोलन” की योजना के साथ सामने आया है। 11 अप्रैल 2025 से 7 जुलाई 2025 तक “वक्फ बचाओ अभियान” चलाया जाएगा। दिल्ली के रामलीला मैदान तक आंदोलन की योजना है। 30 अप्रैल को रात 9 बजे आधे घंटे के लिए मुसलमान अपने घर और फैक्ट्री की बिजली बंद कर खामोश प्रदर्शन करेंगे।
भाजपा का रिएक्शन
इश मामले को लेकर पश्चिम बंगाल भाजपा के अध्यक्ष सुकांत मजूमदार का कहना है कि वक्फ कानून तो पूरे देश में लागू होगा, ऐसे में बंगाल देश से बाहर नहीं है। ममता बनर्जी चाहती हैं, इसलिए हिंसा हो रही है। ममता बनर्जी ने पश्चिम बंगाल को जिहादियों के हाथों में दे दिया है। अलग-अलग हिस्सों में हिंदू मंदिरों में तोड़फोड़ की जा रही है, हिंदुओं के घरों पर हमले हो रहे हैं। अगर हमारे पास लॉ एंड ऑर्डर हो तो हम 15 मिनट में सारा हिंसा खत्म कर देंगे।