7 दिन से गहरे समुद्र में फंसे IFB King के 11 क्रू मेंबर्स सुरक्षित निकाला गया बाहर, भारतीय तट रक्षक जहाज विक्रम ने दिखाया कारनामा

0 52

नई दिल्ली: भारतीय जहाज मिनिकॉय द्वीप (Minicoy Island) के गहरे समुद्र में फंस गई थी। इसमें मौजूद क्रू मेंबर्स भी फंस गए थे। भारतीय तट रक्षक जहाज विक्रम ने गहरे समुद्र में 7 दिन से आईएफबी किंग (IND-TN-12-MM-6466) के क्रू मेंबर्स को सही सलामत बाहर निकाल लिया है। साथ ही जहाज को भी बाहर खींच लाया गया।

इसकी जानकारी न्यूज एजेंसी एएनआई के एक्स पर पोस्ट के जरिए हुई। आईसीजी अधिकारी के मुताबिक, भारतीय तट रक्षक जहाज विक्रम ने 05 फरवरी से इंजन की खराबी के कारण गहरे समुद्र में फंसे आईएफबी किंग (IND-TN-12-MM-6466) के 11 चालक दल के सदस्यों को बचाया। नाव को मिनिकॉय द्वीप के 280 समुद्री मील पश्चिम से सुरक्षित खींच लिया गया और आईसीजीएस मिनिकॉय को सौंप दिया गया।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.