पुंछ/जम्मू. जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के पुंछ जिले (Poonch District) में सोमवार को नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर माइन विस्फोट (Mine Blast) में एक 13 वर्षीय लड़का घायल हो गया। सुत्रों के मुताबिक, मोहम्मद शोएब अपने मवेशियों को चरा रहा था, तभी माइन विस्फोट हो गया। उन्होंने बताया कि विस्फोट में लड़का घायल हो गया जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
ज़िला अस्पताल के डॉक्टर ने बताया, “बच्चे को सीधे पैर में चोट आई है। हमने बच्चे की सर्जरी की है और उसकी हालत स्थिर है। हम उसकी देखभाल कर रहे हैं। अस्पताल की तरफ से उसको इलाज कराया जा रहा है।”
वहीं, तहसीलदार अंजुम बशीर खान खटक ने कहा, “बच्चे का पैर शायद से माइन के ऊपर आया जिसकी वजह से वह घायल हो गया और उसके एक पैर में काफी चोट आई है। डिप्टी कमिश्नर और ज़िला प्रशासन के आदेश पर 10,000 रुपए की तत्काल राहत राशि दी गई है। अगर आगे जरूरत होगी तो हम आगे भी सहायता प्रदान करेंगे।