जौनपुर। अग्निपथ योजना के विरोध में शनिवार को इंदिरा चौक पर प्रदर्शनकारियों द्वारा की गई तोड़फोड़ व रोडवेज बस में आग लगाने के परिप्रेक्ष्य में रविवार को प्रभारी निरीक्षक योगेंद्र सिंह ने 31 नामजद तथा 200 अज्ञात लोगों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कराया है। इसी क्रम में स्कोर्ट प्रभारी उप निरीक्षक राजेंद्र प्रसाद यादव की तहरीर पर पुलिस ने डेढ़ सौ से ज्यादा अज्ञात लोगों के विरुद्ध लोक संपत्ति क्षति निवारण अधिनियम सहित विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कराया है।
इस प्रकार उक्त घटना के क्रम में अब तक तीन मुकदमा दर्ज किया जा चुका है। चन्दौली डिपो की बस के परिचालक सत्येंद्र प्रताप की तहरीर पर दर्ज कराए गए मुकदमे में पुलिस ने रविवार की सुबह लगभग 7:30 बजे रामजानकी मोड़ के पास से 14 लोगों को गिरफ्तार कर चालान न्यायालय भेज दिया है। गिरफ्तार किए गए अराजक तत्वों के पास से पुलिस ने परिचालक से लूटे गए 4000 रुपये में 2790 रुपए भी बरामद किया है।
गिरफ्तार किए गए अराजक तत्वों में विवेक उपाध्याय निवासी मिश्रौली थाना सरपतहा,आदर्श सिंह निवासी गांव तेलियानी थाना आसपुर देवसरा जनपद प्रतापगढ़,अंकित यादव निवासी रौजा थाना आसपुर देवसरा,राकेश पाल निवासी नारायणपुर थाना बदलापुर, सुजीत यादव निवासी बिठुआ कला बदलापुर,राघव तिवारी निवासी ग्राम मयारी थाना सरपतहा, कुलदीप यादव निवासी सराय अहमद बदलापुर, सौरभ यादव निवासी गोंदालपुर थाना महाराजगंज,रोहित यादव निवासी तोकल पुर थाना कादीपुर सुलतानपुर,राकेश यादव बिठूआ खुर्द थाना बदलापुर,फौजदार यादव निवासी बिठुआ कला ,अखिलेश यादव निवासी निठुआकला बदलापुर,केशव यादव निवासी सिंगरामऊ थाना सिंगरामऊ, राघव तिवारी निवासी ग्राम मयारी थाना सरपतहा,रोहित यादव गोंदालपुर महराजगंज शामिल हैं।इनके ऊपर विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।