15 August:15 अगस्त की सुरक्षा को लेकर नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर किया गया मॉक ड्रिल

0 286

15 August :बुधवार को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर अनजान नंबर की कॉल ने अफरातफरी मचा दी। पहली कॉल में रेलवे ट्रैक और उसके आसपास ब्लास्ट की खबर दी गई। इससे पहले सुरक्षा एजेंसियां और लोकल पुलिस वहां पहुंचकर मामले की जांच करती उसके दस मिनट बाद ही दूसरी कॉल ने सभी के होश उड़ा दिए। पता चला कि वेटिंग एरिया में आतंकवादी घुस चुके हैं और कुछ मुसाफिरों को बंधक बना लिया है। कुछ मिनटों में सायरन बजाती पुलिस की पीसीआर, स्वाट टीम के कमांडो, कैट एंबुलेंस और लोकल पुलिस वहां पहुंच गई। अचानक हुए इस एक्शन को देखकर वहां मुसाफिर भी सुरक्षित स्थानों की ओर चल दिए। कुछ देर बाद सब ने राहत की सांस ली जब पता चला कि यह दिल्ली पुलिस की मॉकड्रिल है।

नई दिल्ली रेलवे पुलिस उपायुक्त हरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि 15 अगस्त को हमारा राष्ट्रीय त्योहार है देश आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर अमृत महोत्सव मना रहा है और ऐसे में सुरक्षा के लिहाज से दिल्ली में कोई भी आतंकी गतिविधि ना हो पाए उसको लेकर दिल्ली पुलिस और सभी टीमें पूरी तरह से सुरक्षा एजेंसियां स्टेशन पर मुस्तैद हैं और कैसे आतंकी गतिविधियों से हम समय रहते निपट सकते हैं और किस तरह से ऐसी घटनाओं पर हम लगाम लगा सकते हैं .

इसको लेकर आज यहां पर मॉक ड्रिल किया गया जिसमें स्वाट टीम फायर ब्रिगेड,ट्रैफिक पुलिस, सिविल डिफेंस, रेलवे पुलिस, जीआरपी पुलिस कैट एंबुलेंस की टीम मौजूद रहे इसके साथ ही बम स्क्वायड और डॉग स्क्वायड की भी स्टेशन पर मौजूद रही हर स्टेशन पर यात्रियों की सुरक्षा को लेकर हर तरह से पुलिस मुस्तैद है इसके साथ ही रेलवे स्टेशन पर पूरा रेलवे का स्टाफ भी मौजूद रहा वहीं इस मॉक ड्रिल में एसीपी प्रवीण कुमार, नई दिल्ली रेलवे एसएचओ राजेश कुमार मौर्य, पुरानी दिल्ली रेलवे एसएचओ शिवदत्त जैमिन, इंस्पैक्टर अजय कुमार, एसआई विनोद, एसआई कुलदीप, एएसआई यादराम, एएसआई सतीश राठी, हैड कांस्टेबल राजिंदर अधाना के साथ दिल्ली पुलिस की टीम मोजूद रही

सूचना मिली कि रेलवे स्टेशन में हथियारों से लैस दो आतंकवादी घुस गए हैं। आतंकवादियों ने ट्रेन में सवार यात्रियों को बंधक बना लिया है। पहले जीआरपी ने मौका संभाला। कुछ देर बार क्यूआरटी व स्थानीय पुलिस बल ने भी पॉजिशन संभाली।कई राउंड किए फायर ऑपरेशन के दौरान रेलवे पुलिस, स्थानीय पुलिस व क्यूआरटी और आतंकियों के बीच कई राउंड फायर हुए। ऑपरेशन के दौरान सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को पकड़ लिया है। इस ऑपरेशन में दो यात्रियों को मामूली चोटें आई

ये भी पढ़ें – Urfi Javed Bold Topless Photo: उर्फी जावेद ने करवाया बोल्ड फोटो शूट, देख फैंस हुए हैरान

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.