यूपी के 14 जेलों के जेलर बदले, 15 डिप्टी जेलरों को किया गया पदोन्नत

0 249

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में एक बार फिर ट्रांसफर एक्सप्रेस दौड़ गई है। यूपी के जेल विभाग में आज बंपर ट्रांसफर किए गए हैं. प्रदेश की 14 जेलों के जेलर बदले गए। साथ ही 15 डिप्टी जेलरों को जेलर के तौर पर तैनात किया गया है. शिव प्रताप सिंह को जिला जेल गोंडा भेजा गया। राजेंद्र प्रताप चौधरी को जिला जेल सहारनपुर भेजा गया। आदित्य कुमार को जिला जेल महराजगंज भेजा गया।

जेलर राजेंद्र सिंह को जिला जेल लखनऊ भेजा गया। राजेश पांडेय को प्रथम जिला जेल प्रतापगढ़ भेजा गया। जेलर कुश कुमार सिंह को जिला जेल रामपुर भेजा गया। जेलर सुनीत कुमार को सेंट्रल जेल, वाराणसी भेजा गया। जेलर प्रेम सागर शुक्ल को जिला जेल उरई भेजा गया। जेलर अरविंद श्रीवास्तव को जिला जेल सीतापुर भेजा गया।

जेलर अपूर्वव्रत पाठक को जिला जेल बरेली भेजा गया। जेलर दीपांकर भारती को आगरा की सेंट्रल जेल भेज दिया गया। जेलर राम कुबेर सिंह को नारी बंदी निकेतन लखनऊ भेजा गया। जेलर राकेश वर्मा-2 को जिला जेल मेरठ भेजा गया। जेलर राकेश कुमार वर्मा को जिला जेल गाजीपुर भेजा गया।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.