बेंगलुरु: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बेंगलुरु में नए अत्याधुनिक बोइंग इंडिया इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी सेंटर (BIETC) परिसर का उद्घाटन किया. इस दौरान पीएम मोदी ने वहां पर सीएम सिद्धारमैया सहित मौजूद लोगों का स्वागत करते हुए कहा कि “यह परिसर भारतीय प्रतिभा में दुनिया के विश्वास को मजबूत करता है. एक दिन भारत इसी फैसिलिटी में भविष्य के विमान डिजाइन करेगा… ” बोइंग इंडिया इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के अत्याधुनिक सेंटर (BIETC) का मुआयना कर लोगों से भी मुलाकात की.
प्रधानमंत्री ने इस अवसर पर भारत की विमानन क्षेत्र में बढ़ती महिलाओं की भागीदारी पर भी बात की. उन्होंने बताया कि आज भारत के पायलट्स में से 15 प्रतिशत महिला हैं. यह ग्लोबल एवरेज से 3 गुना ज्यादा है. एविएशन और एयरोस्पेस सेक्टर में भी हम महिलाओं के लिए नए अवसर बनाने में जुटे हैं. चाहे फाइटर पायलट्स हों या सिविल एविएशन हो…आज भारत महिला पायलट्स के मामले में लीड कर रहा है.
पीएम मोदी ने बोइंग इंडिया इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी सेंटर के अधिकारी और कर्मचारियों से मुलाकात की. पीएम ने बोइंग इंडिया इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी सेंटर के बारे में उनसे जानकारी हासिस की. इस अवसर पर उन्होंने कहा बेंगलुरु एक ऐसा शहर है जो आकांक्षाओं को नवाचार और उपलब्धि से जोड़ता है. बेंगलुरु भारत की तकनीकी क्षमता को वैश्विक मांग से जोड़ता है. यह नया बोइंग परिसर बेंगलुरु की पहचान को मजबूत करता है. यह अमेरिका के बाहर बोइंग की सबसे बड़ी सुविधा सेंटर होगी…”
पीएम ने कहा कि ‘यह परिसर भारतीय प्रतिभा में दुनिया के विश्वास को मजबूत करता है. एक दिन भारत इसी फैसिलिटी में भविष्य के विमान डिजाइन करेगा…’ यह फैसिलिटी पूरी दुनिया के एविएशन मार्केट को एक नई ताकत देने वाली है…ये ‘मेक इन इंडिया, मेक फॉर द वर्ल्ड’ संकल्प को सशक्त करता है. ये भारत की प्रतिभा पर विश्व के भरोसे को मज़बूत करता है.