16 senior IAS officers transferred:16 वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों का तबादला , संजीव मित्तल बने राजस्व परिषद अध्यक्ष

0 654

16 senior IAS officers transferred: उत्तर प्रदेश की नौकरशाही से जुड़ा एक बड़ा खुलासा हुआ है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर रविवार को एक बड़े फेरबदल में 16 आईएएस अधिकारियों का तबादला कर दिया गया. जिसमें आईएएस संजीव मित्तल को राजस्व परिषद का अध्यक्ष बनाया गया है। वहीं, मनोज कुमार सिंह को यूपी का नया एपीसी बनाया गया है। इसके अलावा रजनीश दुबे को नगर विकास से हटाकर प्रमुख सचिव पशुधन बनाया गया है। जबकि अमृत अभिजात को प्रमुख सचिव शहरी विकास बनाया गया है। वहीं नरेंद्र भूषण को लोक निर्माण विभाग का प्रमुख सचिव बनाया गया है. नितिन रमेश गोकर्ण को अपर मुख्य सचिव आवास विभाग और दीपक कुमार को प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा बनाया गया है।

Vnation - dest fife photo

 

1-संजीव मित्तल राजस्व परिषद के अध्यक्ष बनाए गए

2-अरविंद कुमार को औद्योगिक विकास आयुक्त का भी चार्ज दिया गया

3-नरेंद्र भूषण प्रमुख सचिव पीडब्ल्यूडी बनाए गए

4-मेरठ के कमिश्नर सुरेंद्र सिंह को सीईओ ग्रेटर नोएडा का अतिरिक्त चार्ज दिया गया

5-नितिन रमेश गोकर्ण को प्रमुख सचिव आवास व शहरी नियोजन बनाया गया

6-दीपक कुमार को प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा बनाया गया

7-सुभाष चंद्र शर्मा को प्रमुख सचिव प्राविधिक शिक्षा एवं व्यवसायिक शिक्षा व कौशल विकास बनाया गया

8-सुधीर गर्ग प्रमुख सचिव राजस्व बनाए गए

9-अपर मुख्य सचिव रजनीश दुबे को नगर विकास से हटाया गया। रजनीश दुबे अपर मुख्य सचिव दुग्ध विकास मत्स्य पशुधन व समन्वय विभाग भेजे गए

10-मनोज कुमार सिंह को अपर मुख्य सचिव ग्राम विकास पंचायती राज के साथ कृषि उत्पादन आयुक्त बनाया गया

11-अमृत अभिजात को प्रमुख सचिव नगर विकास व नगरीय रोजगार बनाया गया

12-राजेश कुमार सिंह प्रमुख सचिव उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग बने

13-एल वेंकटेश्वरलू प्रमुख सचिव परिवहन बनाए गए

14-नीना शर्मा डायरेक्टर उत्तर प्रदेश शासन व प्रबंधन अकैडमी भेजी गई

15-एम देवराज को प्रमुख सचिव ऊर्जा का अतिरिक्त चार्ज दिया गया

16-राधा एस चौहान को अपर मुख्य सचिव संस्थागत वित्त बनाया गया

ये भी पढ़े – Happy Birthday Anushka Sharma: एक मॉडल से बॉलीवुड की बेहतरीन अभिनेत्री तक, जानिए अनुष्का शर्मा से जुडी कुछ मज़ेदार बातें।

 

रिर्पोट – शिवी अग्रवाल 

 

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.