बाल-बाल बचे 182 यात्री, आसमां में विमान का हाइड्रॉलिक फेल

0 122

तिरुवनंतपुरम: तिरुवनंतपुरम अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से बड़ी खबर सामने आई है। यहां कलीकट से दम्माम जा रही फ्लाइट को हाइड्रॉलिक फेल होने की वजह से तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट डायवर्ट किया गया, जिसके बाद यहां इमरजेंसी घोषित कर दी गई। हालांकि, किसी भी यात्री को नुकसान नहीं पहुंचा है। पायलट को बीच रास्ते में विमान में कुछ तकनीकी खराबी होने की जानकारी मिली। सूचना मिलने के तुरंत बाद ही फ्लाइट को तिरुवनंतपुरम की तरफ डायवर्ट किया गया।

फ्लाइट को एयरपोर्ट पर 12.15 बजे लैंड कराया गया। सूत्रों के अनुसार एयर इंडिया एक्सप्रेस फ्लाइट आईएक्स3 385 में 182 यात्री सवार थे। कलीकट से टेकऑफ के दौरान विमान का पिछला हिस्सा रनवे से टकरा गया। इसके बाद आनन-फानन में पायलटों ने फ्लाइट का ईंधन अरब सागर में डंप किया और विमान की सुरक्षित लैंडिंग कराई।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.