Jodhpur Violence:जोधपुर में भिड़े 2 समुदाय,अनंतनाग में नमाज के बाद सुरक्षाबलों पर पथराव,पथराव में डीसीपी समेत कई घायल,खरगोन में लगा कर्फ्यू
Jodhpur Violence:राजस्थान के जोधपुर में सोमवार रात करीब 11:30 बजे झंडे और लाउडस्पीकर लगाने को लेकर दो समुदाय में बबाव हो गया । इस दौरान दोनों पक्षों ने यहां के जालोरी गेट चौराहे पर देर रात जमकर पत्थरबाजी की । मौके पर पहुंची पुलिस ने भीड़ को खदेड़ने के लिए लाठीचार्ज किया तो एक समुदाय की ओर से पुलिस पर भी पथराव कर दिया । जिसमें 4 पुलिसकर्मी बुरी तरह से घायल हो गये ।
मंगलवार को अनंतनाग में मस्जिद के बाहर पत्थरबाजी की गई । ईद की नमाज के बाद प्रदर्शनकारियों ने सुरक्षाबलों पर पत्थर फेंके। मध्य प्रदेश के खरगोन में दंगों के 22 दिन बाद कर्फ्यू के बीच ही त्योहार हो रहे है । यहां करीब 1300 पुलिसकर्मी तैनात है ।
मंगलवार सुबह एक समुदाय के लोग फिर से जालोरी गेट पहुंचे और हंगामा करने की कोशिश की पुलिस ने लाठीचार्ज कर हड़कंप पर काबू पाया । जोधपुर के पुलिस कमिश्नर नवज्योति गोगोई ने बताया कि, हालात पूरी तरह से नियंत्रण में है और हम लोग फ्लैग मार्च के लिए भी निकल रह थे । किसी भी पुलिसकर्मी को गंभीर चोटे नहीं आई है। हम दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करेंगे। यहां धारा 144 लागू कर दी गई है ।
देर रात से ही जालोरी गेट और ईदगाह इलाके में भारी पुलिस बल तैनात है। वहीं, इंटरनेट बंद कर दिया गया है। घटना के बाद CM अशोक गहलोत ने मंगलवार सुबह ट्वीट कर दोनों पक्षों से शांति रखने की अपील । वहीं, प्रशासन को भी हर कीमत पर शांति एवं व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश आए है ।
Also Watch: Top 10 News : इस वक्त की 10 बड़ी खबरें । Top News Today । Breaking News । Hindi News
रिर्पोट – शिवी अग्रवाल