श्रीनगर: केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच एनकाउंटर जारी है। रिपोर्ट के अनुसार, सुरक्षाबलों ने कई आतंकियों को घेर लिया है। दोनों ओर से भीषण गोलीबारी हो रही है। फिलहाल दो आतंकवादियों के इस एनकाउंटर में मारे जाने की सूचना प्राप्त हुई है। पुलिस और सेना की टीमें इस अभियान में जुटी हुईं हैं। सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को सील कर दिया है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सुरक्षाबलों को कुपवाड़ा के माछिल इलाके में कुछ आतंकवादियों के छिपे होने का इनपुट मिला था। जिसके बाद पुलिस और सेना की टीमों ने मिलकर ऑपरेशन शुरू किया, जिसमें आतंकी फंस गए। कश्मीर जोन पुलिस ने पुष्टि की है कि अभी तक इस मुठभेड़ में दो आतंकियों को ढेर कर दिया है। अब भी सुरक्षाबलों का ऑपरेशन जारी है।
बता दें कि, प्रदेश के 4 जिलों में पहले ही आतंकी हमले का अलर्ट जारी किया जा चुका है। रिपोर्ट के अनुसार, खुफिया एजेंसियों ने इनपुट मिलने के बाद 4 जिलों में आतंकी हमले का अलर्ट जारी किया है। जम्मू, कठुआ, सांबा और पठानकोट में तमाम सैन्य ठिकानों को ये जानकारी भेज दी गई है। इसके बाद इन जिलों में सभी सैन्य ठिकानों को अलर्ट पर रखा गया है। इतना ही नहीं, सैन्य ठिकानों के भीतर मौजूद स्कूलों को भी बंद कर दिया गया है। सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए स्कूलों की छुट्टी घोषित कर दी गई है।