24 परगना में विस्फोट से थर्राया इलाका…सिलेंडर फटने के बाद आग मिला बारूद को सहारा, 7 लोगों की दर्दनाक मौत
24 परगनाः पश्चिम बंगाल के 24 परगना जिले के पाथर प्रतिमा इलाके में सोमवार को जोरदार विस्फोट गया। इस हादसे की चपेट में आने से 7 लोगों की मौत हो गई है, जिसमें 4 बच्चे व 2 महिलाएं शामिल हैं। वहीं एक गंभीर रूप से घायल महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना सोमवार और मंगलवार की दरम्यानी रात की है। जानकारी के मुताबिक यह हादसा एक बाद एक लगातार 2 सिलेंडर फटने से हुआ है। जिस घर में विस्फोट हुआ उसी के दूसरे कमरे में बारूद रखा हुआ था। पटाखे जलाने के बरूद में आग पकड़ने के बाद तेजी से फैल गई।
सुंदरबन जिले के SP कोटेश्वर राव के मुताबिक, हादसा पाथर प्रतिमा ब्लॉक के ढोलाघाट गांव में रात करीब 9 बजे हुआ। सभी शवों को बरामद कर लिया गया है। मरने वाले एक ही परिवार के हैं। शुरुआत जांच में पुलिस को पता चला है कि 2 गैस सिलेंडर में ब्लास्ट हुआ, जिससे घर में रखे पटाखे जल गए और आग तेजी से फैली। इसकी चपेट में आने से 7 लोगों की मौत हुई। पुलिस जांच कर रही है कि क्या घर में पटाखे बनाने का अवैध कारोबार तो नहीं चल रहा था। गौरतलब है कि 24 परगना के कई इलाकों में पटाखे बनाने का काम किया जाता है।
रेस्क्यू काम खत्म, पुलिस जांच में जुटी
वहीं सूचना के बाद पुलिस और फायर बिग्रेड टीम ने घटनास्थल पर पहुंच कर मोर्चा संभाल लिया। स्थानीय लोगों की मदद से राहत और बचाव कार्य शुरू किया गया। जिसकी वजह से आग पर कुछ घंटो के अंदर टीम ने काबू पा लिया। रेस्क्यू ऑपरेशन खत्म हो गया है, फिलहाल इलाके घेराबंदी के बाद पुलिस जांच में जुटी हुई है। इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, हादसे वाले घर में कई वर्षों से पटाखे बनाने का काम होता था। इस परिवार में कुल 11 सदस्य थे, लेकिन धमाके के बाद से 4 लापता हैं। शुरूआती जांच में पता चला कि आग सिलेंडर में विस्पोट के कारण लगी थी। मंगलवार तड़के सुबह पश्चिम बंगाल पुलिस हादसे की जांच के लिफ पहुंची है।