अंकारा। तुर्की की एक कोयला खदान में शुक्रवार को विस्फोट होने से 25 लोगों की मौत हो गई। धमाके में 28 लोगों के घायल होने की खबर है। खदान में अभी भी 50 लोग फंसे हुए हैं, जिन्हें निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। होम मिनिस्टर सुलेमान सोयलू के मुताबिक घटनास्थल पर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है और खदान में फंसे लोगों को जल्द निकाल लिया जाएगा।
यह विस्फोट बार्टिन के अमासरा शहर में हुआ है। अधिकारियों के मुताबिक खदानों में पाई जाने वाली ज्वलनशील गैसों के कारण यह धमाका हुआ होगा। जानकारी के मुताबिक जिस समय खदान में विस्फोट हुआ, उस समय खदान के अंदर 110 लोग मौजूद थे। हादसे की खबर मिलते ही बड़ी संख्या में लोग घटनास्थल पर पहुंच गए।