सतना में ढह गई 3 मंजिला इमारत, 1 की मौत, 2 घायल

0 104

सतना: मध्य प्रदेश में सतना के सिटी कोतवाली थाना अंतर्गत बिहारी चौक के समीप स्थित 3 मंजिला बिल्डिंग मंगलवार रात को लगभग साढ़े 10 बजे भरभरा कर ढह गई। यह नरेंद्र सबनानी नाम के कारोबारी की कपड़े की दुकान थी। घटना के समय में रेनोवेशन का काम चल रहा था। इमारत के ढहने से इसमें काम कर रहे 3 श्रमिक मलबे के नीचे दब गए। यह घटना होते ही शहर में हंगामा मच गया। खबर प्राप्त होते ही पुलिस एवं प्रशासन के अफसर SDRF की टीम के साथ मौके पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य में जुट गए। ढाई घंटे की मशक्कत के पश्चात् 2 श्रमिकों को सकुशल निकाल लिया गया जबकि एक का शव बरामद किया गया है।

2 जेसीबी मशीन को लाकर मलबा हटाना आरम्भ किया गया। तकरीबन 3 घंटे की जद्दोजहद के पश्चात् मलबे में दबे दोनों श्रमिकों को बारी बारी से सुरक्षित निकाल लिया गया। दोनों को अधिक चोटें नहीं आई हैं। उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। जबकि एक अन्य की मौत हो गई। प्राप्त खबर के अनुसार, इस बिल्डिंग के भूतल पर पिंकी कलेक्शन के नाम से कपड़ों की दुकान संचालित है जबकि ऊपर की दो मंजिलों पर भवन मालिक पिंकी साबनानी निर्माण करा रहे थे। बीते 10 दिनों से यहां निर्माण कार्य चल रहा था। शायद यही कारण था कि 40 वर्ष पुरानी इमारत तोड़फोड़ के कारण कमजोर हो गई तथा ढह गईं।

वही रात को दुकान बंद करने के पश्चात् पिछले हिस्से में निर्माण कार्य किया जा रहा था। घटना में दुकान मालिक सहित 3 श्रमिकों को मामूली चोटें आईं जबकि 3 श्रमिक सैकड़ों टन मलबे में दब गए। लेकिन जैसा बोलते हैं कि जाको राखे साइयां, मार सके न कोय तो वही इन दोनों श्रमिकों के साथ भी हुआ। सैकड़ों टन मलबे के नीचे दबे होने के पश्चात भी दोनों को मामूली चोटें ही आई हैं। जब की एक की किस्मत साथ नहीं दी तथा मलबे में दबने से मौत हो गई। दुकान के काउंटर के कारण दोनों मजदूर की जान बच गई।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.