नववर्ष पर 31 IPS अफसरों को मिला प्रमोशन का तोहफा, सुभाष चंद्र दुबे बने IG

0 199

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार यूपी की कानून व्यवस्था के दुरुस्तीकरण के लिए एक तरफ जहां कठोरतम फैसलों के लिए जानी जाती है तो वहीं दूसरी तरफ बेहतर प्रदर्शन करने वाले अफसरों को भी प्रोत्साहित करने में कभी पीछे नहीं हटती। शनिवार को IAS अफसरों के प्रमोशन के बाद IPS अफसरों को भी नए साल का तोहफा मिला है।

उत्तर प्रदेश के पुलिस महकमे में 31 IPS अफसरों को सलेक्शन ग्रेड में प्रमोशन मिला है। पदोन्नति के आदेश जारी किये जा चुके हैं। प्रमोशन लिस्ट में कई ऐसे नाम हैं जिन्होंने अपने-अपने कार्यक्षेत्र में बेहतर कार्य कुशलता का परिचय दिया है। पहले से भी इन IPS अफसरों के पदोन्नति की संभावनाएं जताई जा रही थी कि नए साल के अवसर पर कुछ अफसरों को प्रमोट किया जा सकता है।

पुलिस महकमे के इन दिग्गजों का हुआ प्रमोशन
1 भगवान स्वरूप और अमित चंद्रा एडीजी बने ।
2 आरके भारद्वाज, उपेंद्र अग्रवाल, रविंद्र गौड़ IG बने ।
3 दीपक कुमार,सुभाष चंद्र दुबे,अखिलेश कुमार भी IG बने ।
4 जौनपुर एसपी अजय साहनी डीआईजी पद पर प्रमोट ।
5 बरेली एसएसपी अखिलेश चौरसिया डीआईजी बने ।
6 अयोध्या एसएसपी मुनिराज डीआईजी बने ।
7 केशव चौधरी,अनीस अहमद अंसारी भी डीआईजी बने ।
8 एस चिनप्पा, दिनेश कुमार पी, बबलू कुमार DIG बने।
31 IPS अफसरों को सलेक्शन ग्रेड में प्रमोशन मिला
कलानिधि नैथानी, प्रभाकर चौधरी,पूनम को सलेक्शन ग्रेड।
कुंतल किशोर, किरीट राठौर, राधेश्याम को सलेक्शन ग्रेड।
मनोज सोनकर,कुलदीप नारायण का सलेक्शन ग्रेड मिला।
राजीव नारायण मिश्रा को भी सलेक्शन ग्रेड मिला।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.