Kerala Assam Flood Landslide:बिहार में बिजली गिरने से 33 की मौत, असम में बाढ़ से हालात हुए खराब

0 591

Kerala Assam Flood Landslide : हीटवेव, बारिश, बाढ़ और बिजली देश के कुछ हिस्सों में कहर बरस रहा है । कुछ हिस्से जहां चिलचिलाती गर्मी का पड़ रही है । वहीं कुछ जगह भारी बारिश के कारण तबाह हौो चुके है । बिहार में शुक्रवार को आंधी तूफान और बिजली गिरने से 16 जिलों में 33 लोगों की मौत हुई ।
असम में 500 से ज्यादा लोग रेलवे ट्रैक पर रह रहे है क्योकी उनके घर । यहां अब तक 15 लोगों की जान बाढ के कारण जा चुकी है । सबसे ज्यादा 33 मौतें बिहार में बिजली गिरने से हुई हैं। वहीं कर्नाटक में भी 9 लोगों की मौत की खबर है । वहीं खराब मौसम की वजह से दिल्ली की 10 फ्लाइट्स अमृतसर एयरपोर्ट पर लैंड हुई है ।

असम राज्य आपदा प्रबंधन के मुताबिक, राज्य के 29 जिलों में करीब 7.12 लाख लोग बाढ़ के कारण परेशान है । जमुनामुख जिले के दो गांवों के 500 से ज्यादा परिवारों ने रेलवे ट्रैक पर अपना अस्थायी आशियाना हुए है । अकेले नागांव जिले में 3.36 लाख से अधिक लोग प्रभावित हैं, जबकि कछार जिले में 1.66 लाख, होजई में 1.11 लाख और दरांग जिले में 52709 लोग दिक्कत का सामना कर रहे है ।

ये भी पढ़े – Gyanvapi Masjid Case Live Updates:ज्ञानवापी पर सुप्रीम कोर्ट ने आज क्या कहा , वाराणसी जिला जज 8 हफ्ते में सुनवाई पूरी करेंगे ,नमाज पर रोक नहीं

रिर्पोट – शिवी अग्रवाल

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.