मप्र में मिले कोरोना के 57 नये मामले, सक्रिय मरीज बढ़कर 322 हुए

0 112

भोपाल (Bhopal)। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में कोरोना के मामलों में इजाफा (Increase in corona cases) देखने को मिल रहा है। राज्य में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना के 57 नये मामले (57 new cases of corona) सामने आए हैं, जबकि 41 मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्त हुए हैं। इसके बाद राज्य में सक्रिय मरीजों की संख्या (Number of active patients) बढ़कर 322 हो गई है। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग ने मंगलवार देर शाम जारी कोविड-19 बुलेटिन में दी। एक दिन पहले राज्य में कोरोना के 46 नए मामले सामने आए थे।

कोविड-19 बुलेटिन के अनुसार आज प्रदेशभर में 564 सेम्पलों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई, इनमें 57 की रिपोर्ट पाजिटिव आई, जबकि 507 सेम्पल निगेटिव पाए गए। पॉजिटिव प्रकरणों का प्रतिशत (संक्रमण की दर) 10.1 रहा। नए मामलों में इंदौर में 17, भोपाल में 13, ग्वालियर में 10, जबलपुर और राजगढ़ में 6-6 तथा सीहोर में 5 मरीज संक्रमित पाए गए हैं। हालांकि, खुशी की बात है कि राज्य के 38 जिले अब भी पूरी तरह कोरोना संक्रमण से मुक्त हैं। इन जिलों में कोरोना का एक भी सक्रिय मरीज नहीं है।

प्रदेश में अब तक कुल 3 करोड़ 3 लाख 14 हजार 199 लोगों के सेम्पलों की जांच की गई। इनमें कुल 10,55,730 प्रकरण पाजिटिव पाए गए। इनमें 10,44,629 मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्त होकर अपने घर पहुंच चुके हैं। इनमें से 41 मरीज मंगलवार को स्वस्थ हुए। अब यहां सक्रिय प्रकरणों की संख्या 306 से बढ़कर 322 हो गई। वहीं, राज्य में कोरोना से कुल 10,779 लोगों की मौत हुई है।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.