बड़ी खबर: दिल्ली के 6 स्कूलों को फिर से मिली बम की धमकी, एक्शन में पुलिस, जांच जारी

0 32

नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली के छह स्कूलों को आज शुक्रवार सुबह बम से उड़ाने की धमकी भरा मेल मिला है जिसके बाद विभिन्न एजेंसियों ने स्कूल परिसर की तलाशी लेनी प्रारंभ की है। इससे पहले बीते नौ दिसंबर को दिल्ली के कम से कम 44 स्कूलों को इसी प्रकार के ईमेल प्राप्त हुए थे। वहीं पुलिस ने गहन जांच के बाद उन धमकियों को अफवाह बताया था। इस बाबत आज दिल्ली अग्निशमन सेवा के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘हमें पश्चिम विहार के भटनागर इंटरनेशनल स्कूल से तड़के 4:21 बजे, श्री निवास पुरी के केम्ब्रिज स्कूल से सुबह 6:23 बजे और ईस्ट ऑफ कैलाश के डीपीएस से सुबह 6:35 बजे फोन (धमकी भरे ई-मेल के संबंध में) आया था ।”

उन्होंने बताया कि अग्निशमन विभाग, पुलिस और बम निरोधक टीम श्वान दस्तों के साथ स्कूलों में पहुंच गई हैं और जांच कर रही हैं। स्कूल प्रशासन ने अभिभावकों को संदेश भेजकर बच्चों को स्कूल नहीं भेजने का आग्रह किया है। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि मामले की जांच जारी है। जानकारी दें कि, दिल्ली में बीते सोमवार नौ दिसंबर को सुबह करीब 40 स्कूल को बम की धमकी वाला मेल मिला था और मेल भेजने वाले ने 30,000 अमेरिकी डॉलर की मांग की थी।

हालांकि धमकी भरा ईमेल आने के बाद कई सुरक्षा एजेंसियों ने स्कूल परिसरों में तलाशी ली लेकिन उन्हें कुछ संदिग्ध नहीं मिला था । इस बाबत एक अधिकारी ने बताया कि दिल्ली पुलिस की आतंकवाद रोधी इकाई ने अज्ञात लोगों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धाराओं 351(4) (अनाम संदेश के जरिए आपराधिक धमकी देना), 353 (सार्वजनिक शरारत करने के लिए बयान देना) और 61 (आपराधिक साजिश) के तहत एक प्राथमिकी दर्ज की है और मामले की जांच की जा रही है।

वहीं इस बाबत दिल्ली पुलिस ने जीमेल आईडी से धमकी भरा मेल भेजने वाले के ‘आईपी एड्रेस’ का पता लगाने के लिए गूगल को एक पत्र लिखा है।’ हालांकि, पुलिस का मानना ​​है कि मेल भेजने वाले ने अपनी पहचान छिपाने के लिए एक ‘वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क’ (वीपीएन) का इस्तेमाल ही किया होगा।

 

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.