महाकुंभ 2025: सुरक्षा-व्यवस्था में 60 हजार पुलिसकर्मी रहेंगे मुस्तैद

0 34

लखनऊ। महाकुंभ मेला- 2025 की सुरक्षा-व्यवस्था में 60 हजार पुलिसकर्मी मुस्तैद किए जाएंगे। तीन चरणों में निरीक्षक से लेकर सिपाहियों तक की महाकुंभ मेला में ड्यूटी लगाई जाएगी। इसके अलावा यातायात पुलिसकर्मियों को भी खास जिम्मेदारी निभानी होगी। डीजीपी मुख्यालय स्तर से विभिन्न जिलों से कुंभमेला ड्यूटी में पुलिसकर्मियों की तैनाती को लेकर तैयारियां तेज कर दी गई हैं।

कुंभमेला में पहले चरण में नागरिक पुलिस से 10 प्रतिशत पुलिसकर्मियों की तैनाती होगी। जबकि दूसरे चरण में नागरिक पुलिस के 40 प्रतिशत व तीसरे चरण में 50 प्रतिशत पुलिसकर्मियों की तैनाती की जाएगी। इसके अलावा पीएसी, विशेष सुरक्षा बल, राज्य आपदा मोचन बल के जवान भी मेला क्षेत्र में मुस्तैद रहेंगे। जीआरपी व लिपिक संवर्ग के पुलिसकर्मियों को भी मेला ड्यूटी में लगाया जाएगा।

यातायात प्रबंधन पर विशेष जोर
महाकुंभ मेला में यातायात पुलिस के 14 निरीक्षक, 60 उपनिरीक्षक, 100 मुख्य आरक्षी व 400 आरक्षी भी मोर्चा संभालेंगे। मेला क्षेत्र में यातायात प्रबंधन पर विशेष जोर होगा, जिससे श्रद्धालुओं को कहीं असुविधा न हो। इनकी तैनाती भी तीन चरणों में की जाएगी। इसके अलावा प्रयागराज पुलिस कमिश्नरेट व जीआरपी प्रयागराज में भी अतिरिक्त यातायात पुलिसकर्मियों की तैनाती की जाएगी।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.