बैंकॉक: थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में शुक्रवार को 7.7 तीव्रता का शक्तिशाली भूकंप आया, जिससे इमारतें हिलने लगीं। प्रारंभिक रिपोर्टों के अनुसार, अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण और जर्मनी के GFZ भूविज्ञान केंद्र ने कहा कि दोपहर का भूकंप 10 किलोमीटर (6.2 मील) की गहराई पर था, जिसका केंद्र पड़ोसी म्यांमार में था। बताया जा रहा है कि इस भूकंप की वजह से बैंकॉक में एक निर्माणाधीन इमारत भी गिर गई। बता दें कि ग्रेटर बैंकॉक क्षेत्र में 1.7 करोड़ से ज्यादा लोग रहते हैं, जिनमें से कई लोग ऊंची इमारतों में रहते हैं।
दोपहर 1:30 बजे भूकंप आने पर इमारतों में अलार्म बजने लगे और घबराए हुए निवासियों को घनी आबादी वाले सेंट्रल बैंकॉक में ऊंची इमारतों और होटलों से सीढ़ियों के जरिए बाहर निकाल दिया गया। भूकंप के बाद वे बाहर आए लोगों को तेज धूप का भी सामना करना पड़ा और वे छांव पाने के लिए इधर-उधर भागते देखे गए। भूकंप से हताहतों की तत्काल कोई रिपोर्ट नहीं है। भूकंप इतना शक्तिशाली था कि कुछ ऊंची इमारतों में बने तालाबों से पानी बाहर निकलने लगा। वहीं, X पर एक वीडियो सामने आया जिसमें एक निर्माणाधीन बिल्डिंग जमींदोज होते दिखाई दी।
थाइलैंड के OAG की थी निर्माणाधीन इमारत!
सोशल मीडिया पर निर्माणाधीन बिल्डिंग के गिरने का वीडियो वायरल हो गया। एक ट्वीट में दावा किया गया कि बैंकॉक में ढही इमारत की पहचान हो गई है। एक X यूजर ने कहा कि भूकंप के कारण थाइलैंड की राजधानी बैंकॉक में जमींदोज हुई बिल्डिंग दरअसल देश के महालेखा परीक्षक कार्यालय (OAG) की निर्माणाधीन इमारत थी। बता दें कि इसके अलावा भी सोशल मीडिया पर कई ऐसे वीडियो नजर आए जिनसे बैंकॉक में आई तबाही के बारे में अंदाजा लगाया जा सकता है।
म्यांमार में था भूकंप का केंद्र
सोशल मीडिया वेबसाइट X पर बैंकॉक में आए भूकंप से जुड़ी कई तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रहे हैं। लोगों ने कहा कि भूकंप के दौरान जमीन करीब एक मिनट तक हिलती रही, जिससे पूरे शहर में अफरातफरी का माहौल देखने को मिला। रिपोर्ट्स के मुताबिक, भूकंप का केंद्र मध्य म्यांमार में था, जो मोनीवा शहर से लगभग 50 किलोमीटर (30 मील) पूर्व में था। गृह युद्ध झेल रहे म्यांमार में भूकंप के प्रभाव की तत्काल कोई रिपोर्ट नहीं मिली है।