पुलिस भर्ती पेपर लीक मामले में पूर्व AF कर्मी समेत 7 गिरफ्तार; STF ने हरियाणा में डेरा डाला

0 155

नई दिल्‍ली । एसटीएफ ने यूपी पुलिस (UP Police)भर्ती परीक्षा का पेपर लीक कराने के आरोप (Blame)में छह लोगों को बुधवार को मेरठ से गिरफ्तार(arrested from meerut) किया है। वहीं, इस मामले में नोएडा से भी एक पूर्व वायुसेनाकर्मी (former airman)को गिरफ्तार (Arrested)किया गया है। एसटीएफ मेरठ यूनिट की गिरफ्त में आए आरोपियों की पहचान दीपक, बिट्टू, प्रवीण, रोहित, नवीन और साहिल के रूप में हुई है। दीपक और साहिल अभ्यर्थी हैं। आरोपियों ने खुलासा किया कि हरियाणा के एक युवक ने इन्हें पेपर दिया था। इसके बाद इन्होंने 8 से 10 लाख रुपये में यह पेपर अभ्यर्थियों को दिया।

एक दिन पहले मिला

आरोपियों के व्हाट्सएप पर 18 फरवरी को होने वाला पेपर 17 फरवरी को ही आ गया था। जिनके पास पेपर सबसे पहले आया, उनमें प्रवेश, गुलजार, आसिफ और गौरव शामिल हैं। चारों फरार हैं। वहीं एसटीएफ की नोएडा यूनिट ने बुधवार को वायुसेना के बर्खास्त कर्मचारी प्रमोद पाठक को दिल्ली के मुखर्जी नगर से गिरफ्तार किया है। वह नोएडा सेक्टर-37 में रहता है। प्रतियोगी परीक्षाओं में धांधली करने वाले गिरोह से जुड़े होने की जानकारी पर उसे बर्खास्त कर दिया गया था।

एसटीएफ ने खुलासा किया कि पेपर हरियाणा से ही आउट कराया गया था। एसटीएफ ने बताया कि अभी तक जिन भी आरोपियों की गिरफ्तारी की गई है, सभी से हरियाणा का कनेक्शन सामने आया है। इन लोगों को व्हाट्सएप पर पेपर भेजा गया और रकम कैश में ली गई। एसटीएफ टीम हरियाणा में डेरा डाले है। आरोपियों से आठ मोबाइल फोन, एक प्रश्नपत्र जो 18 फरवरी को हुई परीक्षा का था और इसकी उत्तरकुंजी भी बरामद हुई है। यह उत्तरकुंजी 18 को द्वितीय परीक्षा की है।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.