कैलिफोर्निया : अमेरिका से मिली एक सनसनीखेज खबर के अनुसार यहां के कैलिफोर्निया के फर्नडेल में गुरुवार देर रात भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। मामले पर यूनाइटेड स्टेट्स जियोलॉजिकल सर्वे (USGS) की मानें तो, रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 7.0 आंकी गई है। वहीं USGS के अनुसार इस तीव्र भूकंप का केंद्र 10 किलोमीटर (6।21 मील) की गहराई पर था। इसके साथ ही यूएस नेशनल सुनामी सेंटर ने सुनामी की चेतावनी भी जारी कर दी है।
देखा जाए तो 7.0 तीव्रता के इस भूकंप ने कैलिफोर्निया के एक बड़े क्षेत्र को मानों हिलाकर रख दिया। वहीं यूएस नेशनल सुनामी सेंटर ने सुनामी की चेतावनी जारी की। यूएस वेदर सर्विसेस ने भूकंप के तुरंत बाद सुनामी का अलर्ट जारी किया। हालांकि, इसे 1 घंटे बाद अलर्ट को कैंसिल कर दिया। हालांकि अलर्ट कैंसिल करने के बावजूद भी लोगों से समुद्री तट के पास न जाने की सलाह दी गई है।
इसका असर दक्षिण में सैन फ्रांसिस्को तक महसूस किया गया, जहां निवासियों ने कई सेकंड तक भूकंप के झटके महसूस किए। इसके बाद कई छोटे-छोटे झटके आए। भूकंप के कारण दुकानों की अलमारियां हिलने लगीं, बच्चे डेस्क के नीचे छिप गए थे तथा लोग अपने अपने घरों से बाहर निकल आए थे। इस बाबत अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण ने कहा कि भूकंप सुबह 10:44 बजे ओरेगॉन सीमा से लगभग 130 मील (209 किमी) दूर, तटीय हम्बोल्ट काउंटी के एक छोटे से शहर फर्नडेल के पश्चिम में आया है। भूकंप के बाद कई आफ्टर शॉक भी महसूस हुए हैं। यह भूकंप इतना तेज था कि इलाके की इमारतें हिल गईं। जानकारी दें कि, यह क्षेत्र अपने रेडवुड जंगलों, सुंदर पहाड़ों और तीन-काउंटी एमराल्ड ट्रायंगल की प्रसिद्ध मारिजुआना फसल के लिए जाना जाता है। बता दें कि, यह जगह साल 2022 में 6.4 तीव्रता के भूकंप से प्रभावित हुई थी।
भूकंप विज्ञानी लूसी जोन्स ने सोशल मीडिया मंच ‘ब्लूस्काई’ पर कहा कि कैलिफोर्निया का उत्तर-पश्चिमी भाग राज्य में भूकंप के लिहाज से सबसे संवेदनशील हिस्सा है क्योंकि यह वो जगह है जहां तीन टेक्टोनिक प्लेट मिलती हैं। भूकंप के तुरंत लोगों के फोन पर राष्ट्रीय मौसम सेवा से सुनामी की चेतावनी से संबंधी संदेश आए, जिसमें लिखा था, ‘‘शक्तिशाली लहरें और तेज धाराएं आपके नजदीकी तटों को प्रभावित कर सकती हैं। आप खतरे में हैं। तटीय क्षेत्र से दूर रहें। अभी ऊंचाई वाले इलाकों या राज्य के भीतरी इलाकों में चले जाएं। जब तक स्थानीय अधिकारी लौटने के लिहाज से इलाके को सुरक्षित न कहें, तब तक तट से दूर रहें।”