देश की राजधानी दिल्ली में आए कोरोना के 702 नये मामले सामने, चार मरीजों की मौत

0 261

नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में कोविड-19 (Covid-19) के 702 नये मामले सामने आये एवं चार मरीजों की मौत हो गई । स्वास्थ्य विभाग ( Health Department) ने यह आंकड़ा जारी किया। विभाग ने अपने नवीनतम बुलेटिन में कहा कि नये मामले पिछले दिन की गई 15,632 जांच से सामने आए। इन नये मामलों के साथ ही दिल्ली में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 19,97,054 हो गई जबकि मृतकों की संख्या बढ़कर 26,446 हो गई। यहां आज संक्रमण दर 4.49 फीसद रही। बुधवार को कोविड-19 के 945 नये मामले सामने आये थे और छह मरीजों की मौत हो गयी थी। कल संक्रमण दर 5.55 फीसद थी।

वहीं, भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 10,725 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 4,43,78,920 हो गई, जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 94,047 रह गई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के बृहस्पतिवार सुबह आठ बजे जारी अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, देश में संक्रमण से 36 और लोगों की मौत होने के बाद मृतक संख्या बढ़कर 5,27,488 हो गई। इन 36 मामलों में वे पांच लोग भी शामिल हैं, जिनके नाम संक्रमण से मौत के आंकड़ों का पुन: मिलान करते हुए केरल ने संक्रमण से जान गंवाने वालों की सूची में डाले हैं।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.