खंडवा में एक साथ उठीं 8 अर्थियां, दृश्य देख पूरा गांव रो पड़ा; मातम में बदली गणगौर की खुशियां

0 52

खंडवा: मध्य प्रदेश के खंडवा जिले के कोंडावत गांव में दर्दनाक हादसे के बाद भारी दुख और शोक की लहर के बीच शुक्रवार को आठों मृतकों का अंतिम संस्कार किया गया। गांव में जब एक साथ 8 अर्थियां उठी तो ये दृश्य देखकर हर कोई रो पड़ा। परिजनों के साथ ही पूरे गांव में लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है। किसी के सिर से पिता का साया उठ गया, किसी ने अपना भाई खोया, तो कोई अपने परिवार के जवान बेटे को अर्थी पर लेटा देख बिलख उठा।

एक भी घर में नहीं जला चूल्हा
कोंडावत गांव में किसी के भी घर चूल्हा नहीं जला। गुरुवार को घटित दर्दनाक हादसे ने आठ जिंदगियां छीन लीं, हादसे से पूरे खंडवा जिले में शोक की लहर देखी जा रही है। बता दें कि सफाई करने गहरे कुएं में उतरे 8 लोगों की जहरीली गैस से दम घुटने से मृत्यु के बाद खंडवा के मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया था। पोस्टमार्टम के बाद आठों के शव परिजनों के सुपुर्द कर दिए गए।

कैसे हुआ हादसा?
जानकारी के अनुसार, गणगौर माता का विसर्जन होना था। परंपरागत रूप से विसर्जन गांव के बीच में स्थित इस कुएं में किया जाता था। तीन लोग इसे साफ करने के लिए कुएं में उतरे थे, जब वे डूबने लगे, तो उन्हें बचाने के लिए पांच और लोग अंदर गए। दुर्भाग्य से, वे सभी अंदर फंस गए और सभी की मौत हो गई है।

हादसे में इनकी गई जान-
हादसे में कोंडावत गांव के राकेश पटेल उम्र- 21 साल, वासुदेव पटेल उम्र- 40 साल, अर्जुन पटेल उम्र- 35 साल, गजानंद पटेल- उम्र 35 साल, मोहन पटेल उम्र- 48 साल, अजय पटेल उम्र- 25 साल, शरण पटेल उम्र- 40 साल और अनिल पटेल- उम्र 25 साल का दुखद निधन हुआ है।

4-4 लाख रुपये अनुग्रह राशि की घोषणा
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने खंडवा में हुए हादसे पर शोक प्रकट किया है। उन्होंने सभी मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है। उन्होंने लिखा- “दुःख की इस घड़ी में सभी शोकाकुल परिजनों के साथ मेरी गहरी शोक संवेदनाएं हैं। सभी मृतकों के परिवारजनों को ₹4-4 लाख की आर्थिक सहायता राशि प्रदान करने के निर्देश दिए हैं। परमपिता परमेश्वर से प्रार्थना है कि सभी पुण्यात्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान और परिजनों को यह गहन दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.

05:26