मप्र में मिले कोरोना के 80 नये मामले, 58 मरीज संक्रमण मुक्त हुए

0 350

भोपाल: मध्यप्रदेश में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना के 80 नये मामले सामने आए हैं, जबकि 58 मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्त हुए हैं। इसके साथ ही राज्य में कोरोना मामलों की कुल संख्या 10 लाख 43 हजार 687 हो गई है। हालांकि, राहत की बात है कि राज्य में लगातार तीसरे दिन कोरोना से कोई मौत नहीं हुई है। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग द्वारा मंगलवार देर शाम जारी कोविड-19 बुलेटिन में दी गई। एक दिन पहले राज्य में 71 नये संक्रमित मिले थे।

कोविड-19 बुलेटिन के अनुसार, आज प्रदेशभर में 5,050 सेम्पलों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई। इनमें 80 पॉजिटिव और 4,970 सेम्पल निगेटिव पाए गए, जबकि 66 सेम्पल रिजेक्ट हुए। पॉजिटिव प्रकरणों का प्रतिशत (संक्रमण की दर) 1.5 रहा। नये मामलों में इंदौर में 33, भोपाल में 30, जबलपुर में 5, बालाघाट, छतरपुर, ग्वालियर और नरसिंहपुर में 2-2 तथा नर्मदापुरम, मुरैना, सागर और उज्जैन में 1-1 नये संक्रमित मिले, जबकि राज्य के 41 जिलों में आज कोरोना के नये मामले शून्य रहे। वहीं, राज्य में आज कोरोना से कोई मौत नहीं हुई। यहां तीन दिन से मृतकों की कुल संख्या 10,740 पर स्थिर है।

प्रदेश में अब तक कुल दो करोड़ 94 लाख 42 हजार 778 लोगों के सेम्पलों की जांच की गई। इनमें कुल 10,43,687 प्रकरण पाजिटिव पाए गए। इनमें 10,32,490 मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्त होकर अपने घर पहुंच चुके हैं। इनमें से 58 मरीज मंगलवार को स्वस्थ हुए। अब यहां सक्रिय प्रकरणों की संख्या 435 से बढ़कर 457 हो गई। हालांकि, खुशी की बात यह भी है कि राज्य के 26 जिले पूरी तरह कोरोना संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं। इन जिलों में अब कोरोना का एक भी सक्रिय मरीज नहीं है।

इधर, प्रदेश में 21 जून को शाम छह बजे तक 36 हजार 857 लोगों का टीकाकरण किया गया। इन्हें मिलाकर राज्य में अब तक वैक्सीन के 12 करोड़, 00 लाख, 10 हजार 557 डोज लगाई जा चुकी है।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.