BCCI सचिव लेंगे संन्यास पर फैसला! अब सिलेक्टर्स तय करेंगे रोहित शर्मा का भविष्य

0 38

नई दिल्ली: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में भारत को ऑस्ट्रेलिया के हाथों करारी हार का सामना करना पड़ा। भारत की ये हार हर भारतीय को चुभ रही है। जिसके बाद भारतीय टीम की जमकर आलोचना भी हो रही है। इतना ही नहीं कई बड़े दिग्गजों ने तो भारत के कप्तान रोहित शर्मा से उनके भविष्य पर फैसला लेने की भी सलाह दे दी है। भविष्य पर फैसले का मतबल उनके टेस्ट से संन्यास को लेकर था। जिसे लेकर अब खबर आ रही है कि भारत के सिलेक्टर अब उनके भविष्य पर फैसला लेने वाले हैं।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरा टेस्ट गाबा में खेला गया था। इस मुकाबले में भी कप्तान रोहित शर्मा का बल्ला नहीं चला था। जिसके बाद से ही रोहित के रिटायरमेंट को लेकर खबरें आना शुरू हो गई थी। कई लोगों ने तो ये दावा भी कर दिया था कि वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज खत्म होने के बाद अपने संन्यास का ऐलान कर देंगे। लेकिन अब मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि बीसीसीआई के चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर और अंतरिम सचिव देवजीत सैकिया रोहित को लेकर कुछ बड़ा फैसला ले सकते हैं।

रोहित के भविष्य पर होगा फैसला
खबरें हैं बीसीसीआई अंतरिम सचिव देवजीत सैकिया टीम इंडिया के मैनेजमेंट और चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर के साथ मीटिंग करने वाले हैं। जिसमें बॉर्डर गावस्कर में भारत की शर्मनाक हार का वजह जानने की कोशिश की जाएगी। साथ ही टीम के खिलाड़ियों के परफॉर्मेंस का भी रिव्यू किया जाएगा। जहां कई खिलाड़ियों के भविष्य पर भी फैसला लिया जाएगा। जिसमें विराट कोहली और रोहित शर्मा भी आते हैं।

टेस्ट क्रिकेट में बने रहना चाहते हैं रोहित
जानकारी के लिए बता दें कि रोहित शर्मा ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के आखिरी टेस्ट खुद को टीम की प्लेइंग-11 से बाहर रखने का फैसला किया था, ताकि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने का आखिरी मौका भारत अच्छी तरह से भूना सके। हालांकि उनकी ये प्लानिंग भी फेल हो गई और भारत को हार का सामना करना पड़ा। लेकिन इस आखिरी टेस्ट के दौरान स्टार स्पोर्ट्स से बात करते हुए रोहित ने ये साफ कर दिया था कि वह कहीं नहीं जाने वाले हैं। वह आगे भी टेस्ट खेलते रहेंगे।

अजीत अगरकर चलाएंगे चाबुक!
ऐसे में अब यह कहना गलत नहीं होगी की रोहित शर्मा टीम में बने रहेंगे या नहीं इसका फैसला अब बीसीसीआई के चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर ही करेंगे। रोहित के अलावा अजीत विराट कोहली के भविष्य पर भी फैसला ले सकते हैं। भारत को अब अपना अगला टेस्ट जून के आखिरी में इंग्लैंड के खिलाफ खेलना है।

BGT में भारत की शर्मनाक हार
गौरतलब है कि बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में भारत को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा है। इस सीरीज में भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया ने 3-1 से करारी शिकस्त देकर 10 साल बाद ट्रॉफी अपने नाम की है। इस सीरीज में भारत ने पर्थ में खेला गया पहला मुकाबला जीता था। उसके बाद भारतीय टीम का परफॉर्मेंस सवालों के घेरे में चला गया।

WTC के फाइनल से बाहर हुआ भारत
इतना ही नहीं भारतीय टीम को बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी हारने का बड़ा खामियाजा भुगतना पड़ा है। टीम इंडिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल से बाहर हो गई है। इसके अलावा भारत को आईसीसी की टेस्ट रैंकिंग में भी एक स्थान का नुकसान हुआ है। टीम अब दूसरे स्थान से तीसरे पर पहुंच गई है। दूसरे स्थान पर अब साउथ अफ्रीका की टीम आ गई है। वहीं WTC के फाइनल में अब ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका का सामना होने वाला है।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.