खराब श्रेणी में 337 दर्ज किया गया AQI, शाम को हल्की बारिश के आसार

0 142

दिल्ली में गुरुवार को वायु गुणवत्ता (Delhi Air Pollution) बहुत खराब होने की वजह से धुंध है. वायु गुणवत्ता और मौसम पूर्वानुमान और अनुसंधान प्रणाली (SAFAR) के मुताबिक दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) आज 337 बहुत खराब श्रेणी में दर्ज किया गया है. एजेंसी के अनुसार गुरुवार को हल्की बारिश या बौछारें होने का अनुमान है. अगले दो दिन एक्यूआई बेहद खराब श्रेणी में रहेगा. 17 दिसंबर को हवा की गति बढ़ेगी. इसके बाद एक्यूआई कम होने के आसार है.

मौसम विभाग के अनुसार बुधवार को पीएम 10 खराब श्रेणी में 284 दर्ज किया गया और पीएम 10 बेहद खराब श्रेणी में 168 रहा. वहीं 16 से 18 दिसंबर तक अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. 18 से 20 दिसंबर के बीच ठंड बढ़ेगी. इस दौरान न्यूनतम तापमान 6 डिग्री रहेगा.

दिल्ली में वायु प्रदूषण की समस्या तेजी से गंभीर होती जा रही है, ऐसे में इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि बीते 7 सालों से यहां नाइट्रोजन डाइआक्साइड (No2) का लेवल गंभीर बना हुआ है. वहीं, साल 2013 से 2020 के बीच दिल्ली में कभी भी नाइट्रोजन डाइआक्साइड औसत सुरक्षित सीमा के भीतर रहा हो. वहीं, 2020 में हुए कोरोना लॉकडाउन के दौरान भी दिल्ली का सालाना No2 61 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर रहा. वहीं, साल 2018 में यह 73.66 और 2019 में 71 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर था. बता दें कि No2 फेफड़ों को काफी नुक्सान पहुंचाता है. जिससे लोगों में सांस रोगों की समस्या बढ़ जाती है.

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.