Govt job: महाराष्ट्र राज्य सहकारी बैंक में निकली नौकरियां, 8 जून तक करें आवेदन

0 434

महाराष्ट्र राज्य सहकारी बैंक, MSCB ने ट्रेनी पदों पर नौकरी निकाली है. जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया 5 मई 2022 से आरम्भ हुआ है. साथ ही भर्ती के लिए आवेदन की आखिरी दिनांक भी बढ़ा दी गई है. अब कैंडिडेट्स पदों के लिए 8 जून 2022 तक आवेदन जमा कर सकते हैं. बता दें कि इससे पहले आवेदन की आखिरी दिनांक 25 मई 2022 तय की थी. बैंक ने अपने ऑफिशियल पोर्टल पर सूचना जारी कर लास्ट डेट बढ़ाने की जानकारी साझा की है. ऐसे में पदों के लिए इच्छुक एवं पात्र कैंडिडेट्स महाराष्ट्र राज्य सहकारी बैंक के ऑफिशियल पोर्टल mscbank.com पर जाकर ऑनलाइन आवेदन जमा कर सकते हैं. कुल 195 पदों पर भर्ती निकली है. जिसमें ट्रेनी क्लर्क के 166 एवं ट्रेनी ऑफिसर के 29 पद सम्मिलित हैं.

महत्वपूर्ण तिथियां:-
आवेदन करने की आरभिंक दिनांक- 5 मई 2022
आवेदन करने की आखिरी दिनांक- 8 जून 2022

शैक्षणिक योग्यता:-
दोनों पदों के लिए कम से कम 50 प्रतिशत अंकों के साथ ग्रेजुएशन पास अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं. साथ ही ट्रेनिंग ऑफिसर पदों के लिए अभ्यर्थियों के पास 2 वर्ष तक का कार्य अनुभव होना चाहिए.

आयु सीमा:-
ट्रेनी पदों के लिए 21 से 28 एवं ट्रेनिंग ऑफिसर पदों के लिए 23 से 32 वर्ष तक के अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं.

वेतनमान:-
ट्रेनी क्लर्क पदों पर चयनित अभ्यर्थियों को ट्रेनिंग पीरियड के दौरान ₹15000 प्रति माह का स्टाइपेंड दिया जाएगा. वहीं नियमित होने पर ₹30000 प्रतिमाह वेतन मिलेगा . जबकि ट्रेनी ऑफिसर पदों के लिए ट्रेनिंग पीरियड में ₹20000 का स्टाइपेंड एवं नियमित होने पर ₹45000 प्रति माह वेतन तय किया गया है.

चयन प्रक्रिया:-
पदों पर अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा के जरिए किया जाएगा. जोकि ऑनलाइन मोड में होगी. परीक्षा जुलाई के पहले सप्ताह में आयोजित की जा सकती है. जिसके लिए एडमिट कार्ड एग्जाम डेट से 10 दिन पहले जारी किए जाएंगे. भर्ती के लिए आवेदन की आखिरी दिनांक बढ़ने का नोटिस देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें.

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.