वैष्णो देवी यात्रा के लिए अगर आप हेलीकॉप्टर बुक करा रहे हैं तो सावधान रहें क्योंकि…

0 522

नई दिल्ली: वैष्णो देवी यात्रा के लिए अगर आप हेलीकॉप्टर बुक करा रहे हैं तो सावधान रहें। इफ़्सो यूनिट ने एक ऐसे गैंग का पर्दाफाश किया है, जिसने हेलीकॉप्टर बुकिंग की फर्जी वेबसाइट बना रखी थी। यह गैंग बिहार, यूपी और पश्चिम बंगाल तक फैला हुआ था। इस मामले में पुलिस ने इंजीनियरिंग छात्र सहित चार आरोपितों को गिरफ्तार किया है। यह गैंग अभी तक सैकड़ों लोगों से ठगी कर चुका है।

डीसीपी केपीएस मल्होत्रा के अनुसार साइबर क्राइम को लेकर एक शिकायत इफ़्सो यूनिट को मिली थी। इसमें बताया गया कि माता वैष्णो देवी मंदिर जाने के लिए उन्होंने हेलीकॉप्टर की टिकट बुक कराई थी, लेकिन वह जब वैष्णो देवी पहुंचे तो पता चला कि उनकी कोई टिकट बुक नहीं है। इसके नाम पर उनके साथ ठगी की गई है। पुलिस ने जब नेशनल साइबर क्राइम पोर्टल पर इस बाबत जानकारी हासिल की तो पता चला कि इस तरह की 112 शिकायतें उनके पास आई हैं। टेक्निकल जांच से पता चला कि बिहार, पश्चिम बंगाल और फिरोजाबाद से यह ठगी की गई है।

एसीपी रमन लांबा की देखरेख में इंस्पेक्टर कुसुम और देवेंद्र की टीम ने छानबीन शुरू की. पुलिस टीम ने इस गैंग पर टेक्निकल सर्विलांस के जरिए नजर रखी और चार आरोपितों को गिरफ्तार किया। इनकी पहचान दीपक ठाकुर, जैकी प्रसाद ठाकुर, पप्पू सिंह और विकास कुमार भगत के रूप में की गई है। इनके पास से 15 हार्ड डिस्क, दो लैपटॉप, 5 मोबाइल, एक चेक बुक और एक एटीएम कार्ड बरामद किया गया है।

ठाकुरपूछताछ के दौरान पता चला कि इस गैंग का सरगना दीपक ठाकुर है जो एक वेबसाइट डेवलपर है। वह बीटेक का छात्र है. उसने लोगों से ठगी के लिए यह वेबसाइट बनाई थी। उसने कई फर्जी बैंक खाते भी खोले थे, जिनमें वह ठगी की रकम लेता था। इस वेबसाइट पर लोग हेलीकॉप्टर की टिकट बुकिंग कराते थे। यह वेबसाइट बिल्कुल सरकारी वेबसाइट की तरह दिखती थी। आरोपी इस रकम को एटीएम से निकाल लेते थे। डीसीपी केपीएस मल्होत्रा ने लोगों से अपील की है कि वह किसी भी वेबसाइट पर कोई भी बुकिंग कराते समय उसकी सच्चाई का पता कर लें।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.