सर्दियों में शराब पीना हो सकता है खतरनाक, हो सकती है ये बीमारी!

0 202

शराब पीना जहां कुछ लोगों का शौक और पसंद होती है तो वहीं, कुछ लोग आजकल फैशन, स्टाइल और कूल दिखने के लिए भी शराब का सेवन कर रहे हैं. हालांकि शराब को अगर लिमिट में पीया जाए तो ये नुकसानयादक नहीं होती है. शराब भी एक तरह का फूड लिक्विट है, इसीलिए इसका सेवन एक लिमिट में होना चाहिए. अक्सर देखा जाता है कि सर्दियों के शुरू होते ही शराब की मांग में काफी वृद्धि होती है. कहा जाता है कि शराब पीने से सर्दी कम लगती है, जिस कारण से लोग इसका सेवन विंटर्स में अधिक करते हैं.

जबकि एक्सपर्ट्स की माने तो शराब का सेवन करने के बाद हर किसी के रक्त कोशिकाओं में ब्लड सर्कुलेशन धीमा हो जाता है. जिसके बादसे हार्ट पर प्रेशर पड़ने लगता है, इसी कारण से दिल का दौरा पड़ने का खतरा अधिक पड़ता है. लेक‍िन अक्सर कड़ाके की ठंड से बचने के ल‍िए लोग शराब पीना शुरु कर देते है जो क‍ि शरीर के ल‍िए खतरनाक साबित हो सकता है.

एक अध्ययन के मुताबिक शराब के सेवन से शरीर का मूल तापमान कम होता है और इससे हाइपोथर्मिया का खतरा बढ़ जाता है, जोकि कड़ाके की ठंड में जानलेवा हो सकता है. आपको बता दें हाइपोथर्मिया को हल्के में नहीं लेना चाहिए, ये एक तरह की बीमारी होती है. कहा जाता है कि जब शरीर गर्मी पैदा करता है उससे पहले ही इसे खो देता है, लिहाजा शरीर का तापमान खतरनाक स्तर तक कम हो जाता है.

हालांकि कुछ लोगों का मानना ये भी है कि शराब से शरीर का तापमान बढ़ता है और गर्मी महसूस होती है. लेकिन स्वास्थ्य विशेषज्ञों की सोच इससे अलग है. शराब पीने से लोगों को गर्मी महसूस हो सकती है, लेकिन वास्तविकता में शराब से शरीर का तापमान कम होता है और अगर आप शीतलहर की चपेट में आते हैं तो इससे इम्यूनिटी पर भी असर पड़ता है जो शरीर के लिए खतरनाक हो सकता है.

आपको बता दें कि कुछ वक्त पहले ही मौसम विभाग ने अपनी एडवायजरी में कहा था कि अगर कड़ाके की सर्दी और शीतलहर के दौरान फ्लू, जुकाम, नाक से खून जैसी आदि समस्याएं होने की आशंका है या फिर आप इससे जूझ रहे हैं, तो लंबे समय तक ठंड रहने के कारण उनकी परेशानियां भी बढ़ेंगी. कहा गया था कि ऐसे में शराब का सेवन नहीं करना चाहिए. इससे आपके शरीर का तापमान कम होता है जो हानिकारक होता है. ऐसे वक्त में जहां तक हो विटामिन सी युक्त फलों का सेवन करें, ताकि कड़ाके की ठंड के प्रभाव से बचा जा सके. इस एडवायज में साफ किया गया था कि कड़ाके की ठंड में शराब से दूर रहें. शराब से सेवन से सर्दियों में कई नुकसान आपको हो सकते हैं, जिनका पता आमतौर हमको फील नहीं होता है.

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.