Salman Khan Security: सलमान खान को मिली जान से मारने की धमकी, कहा सिद्धू मूसेवाला जैसे करेंगे हाल तुम्हारा

0 480

SSalman Khan Security: बॉलीवुड के दबंग सुपरस्टार सलमान खान (Superstar Salman Khan) की मुश्किलें बढ़ती जा रही है। रविवार को सलमान खान (Salman Khan) और उनके पिता सलीम खान (Salim Khan) को एक धमकी भरा लेटर मिला है। इस लेटर के मिलने के बाद इस बात की जानकारी पुलिस को दे दी गई है। आपको बता दें की पुलिस ने शिकायत दर्ज कर सलमान खान और सलीम खान की सिक्योरिटी (Salman Khan Security) बढ़ दी है।

क्या है पूरा मामला
सलमान खान के पिता मशहूर प्रोड्यूसर सलीम खान हर रोज़ मॉर्निंग वॉक के बाद जिस बेंच पर बैठते है, उस बेंच पर रविवार सुबह अनजान शख्स द्वारा एक धमकी भरा लेटर मिला। उस लेटर पर सलीम खान और सलमान खान को जान से मारने की धमकी दी गई है। यह लेटर सलीम खान के सिक्योरिटी गार्ड को उसी बेंच पर मिली, जहां रोज सलीम खान बैठते है। आपको बता दें की यह लेटर बांद्रा के बैंडस्टैंड प्रोमेनाड (Bandstand Promonad) में मिला। लेटर मिलने के बाद तुरंत पुलिस को इस पूरे मामले की खबर दी गई, जिसके बाद पुलिस से फॉरन FIR लिख मामला दर्ज किया।

क्या है धमकी भरे लेटर में?
सूत्रों की माने तो उस लेटर में सलमान और सलीम खान को पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला (Siddhu Moosewaala) की तरह जान से मारने की धमकी दी गई है। अनजान शख्स ने धमकी देते हुए लिखा, ‘सलीम खान, सलमान खान बहुत जल्द तुम्हारा हाल भी सिद्धू मूसेवाला जैसा होगा।’

दर्ज हुआ मामला
धमकी भरा लेटर मिलने के बाद सलमान खान ने तुरंत अपने सिक्योरिटी गार्ड के माध्यम से पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई। उनकी कंप्लेंट के बाद पुलिस ने आईपीसी की धारा 506 (IPC Article 506) के तहत मुकदमा दर्ज किया।

सलमान खान ने पुलिस को क्या बताया
सलीम खान ने पुलिस को दर्ज शिकायत में बताया कि उनके पिता सलीम खान मॉर्निंग वॉक खत्म करने के बाद रोजाना जिस एक फिक्स्ड बेंच पर बैठते है। उस बेंच पर रविवार सुबह जब वह अपने दो बॉडीगार्ड्स के साथ वॉक करने के बाद बैठे तब एक बॉडीगार्ड ने उस बेंच पर वह लेटर पड़ा हुआ देखा था। हालंकि सलीम खान ने अपनी शिकायत में किसी पर इस जान से मारने की धमकी का शक नहीं जताया है। धमकी भरे लेटर को भी उन्होंने पुलिस को सौंप दिया है।

 

ह भी पढ़े: मप्र से 28 तीर्थयात्रियों को लेकर जा रही बस खाई में गिरी, उत्तरकाशी में हुए हादसे में 22 तीर्थयात्रियों की मौत

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.