फतेहपुर: उत्तर प्रदेश की फतेहपुर पुलिस ने मंगलवार को छात्रा की हत्या की घटना का खुलासा कर दिया है। कानपुर से जहानाबाद कोचिंग पढ़ने आई छात्रा की सामूहिक दुष्कर्म के बाद धारदार हथियार से की गयी। हत्या के मामले मे पुलिस ने घटना के मुख्य आरोपी सहित तीन लोगों गिरफ्तार कर घटना मे प्रयुक्त चाकू, ब्लेड, मोटरसाइकिल, एक मोबाइल, पेन कार्ड व मृतका छात्रा का आधार कार्ड व महाविद्यालय का परिचय पत्र सहित घटना के पहना हुआ जींस व पैंट बरामद किया है।
विगत तीस मई को जहानाबाद कोचिंग पढ़ने आयी जनपद कानपुर नगर के थाना साढ़ अंतर्गत एक गांव की निवासी 19 वर्षीय छात्रा की खैराबाद गांव निवासी राजवीर यादव के बगीचे मे धारदार हथियार से हत्या कर दी गयी थी। मृतक छात्रा का मोबाइल व आईकार्ड छिपा दिया गया था। जिस पर मृतका के पिता जहानाबाद थाने मे सामूहिक दुष्कर्म हत्या व साक्ष्य मिटाने की धाराओं मे अपने पड़ोसी अजय कुमार उर्फ शीलू सहित तीन अज्ञात लोगों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कराया था।
घटना के खुलासा करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि क्राइम ब्रांच सहित पुलिस टीमें लगाई थी। बीते सोमवार को थानाध्यक्ष शैतान सिंह, उपनिरीक्षक रितेश राय, उप निरीक्षक आदित्य नारायण सिंह, हमराही फोर्स के साथ अभियुक्तों की सुरागकसी कर रहे थे, तभी द्वारिकापुर तिराहे साढ़ को जाने वाले मार्ग के किनारे भागने की फिराक मे खड़े मुख्य आरोपी अजय कुमार सोनकर उर्फ शीलू, अवनीश कुमार सोनकर उर्फ छोटू व घटना में अभियुक्तों की मदद करने और साक्ष्य छिपाने वाली महिला माया देवी को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार अभियुक्त अजय ने अपना जुर्म स्वीकार करते हुए बताया कि वह छात्रा से प्रेम करता था। इसी बीच वह अन्य लड़कों से बातें करने लगी थी। मेरे मना करने के बावजूद भी उसने बात करना नहीं छोड़ा, इसलिए हमने योजनाबद्ध तरीके से उसकी हत्या कर दी। हत्या के बाद माया देवी के घर आकर रक्त रंजित जींस पैंट व शर्ट के साथ मोटरसाइकिल छिपा दिया
पुलिस ने पकड़े गए अभियुक्तों के पास से हत्या में प्रयुक्त चाकू ब्लेड घटना में प्रयोग की गई मोटरसाइकिल एक मोबाइल एक पैन कार्ड मृतक छात्रा का आधार कार्ड कोचिंग व महाविद्यालय का परिचय पत्र तथा घटना के समय पहना हुआ जींस पैंट व शर्ट बरामद किया है।