नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के चंदौली से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां चकिया से बीजेपी विधायक कैलाश खरवार सड़क हादसे में घायल हो गए हैं. उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उसका इलाज चल रहा है.
दरअसल, घर लौटते समय चकिया कोतवाली के गोनिया गांव के पास विधायक कैलाश खरवार की स्कॉर्पियो एक डंपर से टकरा गई, जिससे विधायक समेत चालक व गनर गंभीर रूप से घायल हो गए. स्थानीय लोग सभी को जिला अस्पताल चकिया ले गए जहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी को वाराणसी ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया.
चकिया विधायक कैलाश खरवार देर रात भाजपा जिलाध्यक्ष काशीनाथ सिंह को उनके गांव छोड़ कर अपने गांव लौट रहे थे. तभी गोनिया गांव के पास उनकी कार एक डंपर से टकरा गई. इस घंटे में बीजेपी विधायक कैलाश खरवार, ड्राइवर ओमप्रकाश और गनर अनिल सरोज गंभीर रूप से घायल हो गए. विधायक के सिर में चोट लगी और खून बहने लगा. हादसे को देख वहां से गुजर रहे लोगों ने विधायक समेत तीनों को तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां हालत गंभीर देखकर उन्हें वाराणसी रेफर कर दिया गया.
वहीं हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस भी अस्पताल पहुंच गई और मामले की जांच कर रही है. फिलहाल सभी की हालत खतरे से बाहर है. हादसे की सूचना पर विधायक के बेटे व सभी कार्यकर्ताओं ने अस्पताल पहुंचकर उनका हालचाल जाना.