Biotech Starup Expo: पीएम मोदी बोले- पिछले 8 साल में 8 गुना बढ़ी बायो-इकोनॉमी, बायोटेक से जुड़े 5 हजार से ज्यादा स्टार्टअप
नई दिल्ली: प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में दो दिवसीय बायोटेक स्टार्टअप एक्सपो 2022 का शुभारंभ किया। दो दिवसीय इस एक्सपो का आयोजन जैव प्रौद्योगिकी विभाग, प्रौद्योगिकी उद्योग अनुसंधान परिषद द्वारा किया गया है। इस दौरान मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि, ”स्टार्टअप से आत्मनिर्भर भारत बनेगा और साथ ही दुनिया को भारत की ताकत के बारे में पता चलेगा.”
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, “यह एक्सपो भारत की ताकत का परिचय है। पिछले 8 वर्षों में, भारत की जैव-अर्थव्यवस्था 8 गुना बढ़ी है। 10 बिलियन डॉलर से हम 80 बिलियन डॉलर तक पहुंच गए हैं। उन्होंने आगे कहा कि भारत बायोटेक के वैश्विक पारिस्थितिकी तंत्र में शीर्ष -10 देशों की लीग में पहुंचने से बहुत दूर नहीं है।
पीएम मोदी ने कहा, भारत को बायोटेक के क्षेत्र में अवसरों की भूमि माना जा रहा है और इसके कई कारण हो सकते हैं लेकिन पांच मुख्य कारण ये हैं…
प्रथम- विविध जनसंख्या, विविध जलवायु क्षेत्र
दूसरा- टैलेंटेड ह्यूमन कैपिटल पूल ऑफ इंडिया
तीसरा- भारत में ईज ऑफ डूइंग बिजनेस के प्रयास बढ़ रहे हैं।
चौथा- भारत में जैव उत्पादों की मांग लगातार बढ़ रही है।
पांचवां- भारत के बायोटेक क्षेत्र का ट्रैक रिकॉर्ड।
पीएम मोदी ने कहा कि ये पांच कारक मिलकर भारत की ताकत बढ़ाते हैं। वहीं सरकार ने इस शक्ति को बढ़ाने के लिए लगातार काम किया है।