CCTV कैमरा स्थापित किये जाने से बढे़गी गन्ना विकास विभाग के कार्यालयों की वाह्य एवं आन्तरिक सुरक्षा: संजय आर. भूसरेड्डी

0 365

लखनऊ : प्रदेश की सहकारी गन्ना विकास समितियों के साथ-साथ गन्ना विकास परिषदों, जिला गन्ना अधिकारी एवं क्षेत्रीय उप गन्ना आयुक्त के कार्यालय वाह्य परिसर एवं क्रियाशील आन्तरिक कक्षों में सी.सी.टी.वी. कैमरा स्थापित किये जाने के निर्देश निर्गत किये गये हैं।

प्रदेश के अपर मुख्य सचिव चीनी उद्योग एवं गन्ना विकास संजय आर भूसरेड्डी ने जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यालय स्तर पर साप्ताहिक समीक्षा बैठक में विस्तृत परिचर्चा उपरान्त यह निर्णय लिया गया है कि, प्रदेश की ‘ए‘, ‘बी‘, ‘सी‘ ग्रेड की सभी एवं ‘डी‘ ग्रेड की वित्तीय रूप से सक्षम गन्ना समितियों के साथ-साथ समस्त, गन्ना विकास परिषदों, जिला गन्ना अधिकारी एवं उप गन्ना आयुक्त के कार्यालय प्रांगण के वाह्य परिसर व समस्त क्रियाशील आन्तरिक कक्षों यथा-सभी कार्यालय कक्ष, बैठक कक्ष एवं प्रबन्ध कमेटी कक्ष में सी.सी.टी.वी. कैमरे स्थापित किये जाये। सुरक्षा के दृष्टिगत कार्यालय प्रांगण के सभी वाह्य एवं आन्तरिक स्थलों को कैमरे की रेंज से पूर्णतया कवर किया जायगा।

अपर मुख्य सचिव ने बताया कि सहकारी गन्ना समितियों के साथ-साथ गन्ना विकास परिषदों, जिला गन्ना अधिकारी एवं उप गन्ना आयुक्त के कार्यालय प्रांगण के वाह्य परिसर व समस्त आन्तरिक क्रियाशील कक्षों मंे वेब इनेबिल्ड कैमरा स्थापित किये जायेंगे, जो सम्बन्धित अधिकारी सहित मुख्यालय के संयुक्त गन्ना आयुक्त, समितियां व अपर गन्ना आयुक्त, विकास के सी.यू.जी. नम्बर से लिंक्ड होगा। इस व्यवस्था से सम्बन्धित अधिकारी बैठक इत्यादि में रहते हुए भी अपने कार्यालय की गतिविधियों पर पैनी नजर रख सकेंगे तथा मुख्यालय स्तर पर क्षेत्रीय कार्यालय की गतिविधियों को किसी भी समय देखा जा सकेगा।

भूसरेड्डी ने यह भी बताया कि, सभी क्षेत्रीय कार्यालयों के वाह्य परिसर व समस्त क्रियाशील आन्तरिक कक्षों में वेब इनेबिल्ड कैमरा स्थापित किये जाने से कार्यालयों में पारदर्शिता बढ़ेगी तथा कार्यालय की सुरक्षा व्यवस्था भी पुख्ता होगी।

 

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.