वाजपेयी के जन्मदिन पर बीजेपी ने शुरू किया चंदा अभियान, घर-घर पहुंचने का है प्लान

0 241

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी (Atal Bihari Vajpayee) की जयंती के अवसर पर बीजेपी (BJP) ने देशभर के लोगों से अंशदान लेने का फैसला किया है. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) ने इस बाबत पार्टी के सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं को पत्र लिखकर इसमें शामिल होने की अपील की है. यह अंशदान 5 रुपये से लेकर 1000 रुपये तक होगा. जानकारी के मुताबिक, इस कार्यक्रम की शुरुआत औपचारिक तौर पर नड्डा ने ही की है. उन्होंने अंशदान के रूप में 1000 रुपये की राशि देकर इस पहल का आरंभ किया. नड्डा के अलावा डोनेशन देने वालों में पीएम मोदी भी शामिल हैं. उन्होंने भी 1000 रुपये डोनेट किए.

जेपी नड्डा ने पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं को लिखे अपने पत्र में कहा, ’25 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती से लेकर पार्टी के संस्थापक पंडित दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि (11 फरवरी 2022) तक पार्टी के नेता और कार्यकर्ता लोगों से चंदा लेंगे. यह अंशदान 5 रुपये से लेकर 1000 रुपये तक होगा.’ जेपी नड्डा ने अपने पत्र में इस बात का भी जिक्र किया कि ‘राष्ट्र प्रथम’ की बीजेपी की सोच जुड़ने का और पार्टी के विचार लोगों तक पहुंचाने का इससे बेहतर तरीका और क्या हो सकता है?

नड्डा ने कहा, ‘बीजेपी के नेता और कार्यकर्ता इस बहाने आम जनता से जुड़कर बीजेपी की नीति लोगों को बता सकते हैं.’ बता दें कि पार्टी ने इस डोनेशन कार्यक्रम को चलाने के लिए ‘नमो ऐप’ (NaMo App) की ‘नमो एक्सक्लूसिव सेक्शन’ के जरिए चंदा इक्कठा करने का फैसला लिया है. कार्यकर्ताओं की हौसला अफजाई और मनोबल को बढ़ाने के लिए बीजेपी अध्यक्ष नड्डा ने अपने पत्र में लिखा, ‘इस कार्यक्रम को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाने वाले कार्यकर्ता की पहचान और सम्मान जिला, राज्य और केंद्र स्तर तक होगी.’

नड्डा ने आगे कहा, ‘डोनेशन में डुप्लीकेसी या हेरफेर से बचने के लिए नमो ऐप द्वारा एक कोड भेजा जाएगा जिसके जरिए कार्यकर्ता आम आदमी से डोनेशन करवा पाएगा.’ उन्होंने कहा, ‘पांच राज्यों के चुनाव के मद्देनजर इस कार्यक्रम के जरिए कार्यकर्ताओं को ऊर्जावान करने और जमीन पर बीजेपी की सोच को पहुंचाने के लिहाज से यह कार्यक्रम बहुत अहम है.’

वहीं, आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी को उनके समाधि स्थल पर पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित की. वह वाजपेयी की समाधि ‘सदैव अटल’ पहुंचे थे. पीएम मोदी के अलावा राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी.नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh), गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah), केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, निर्मला सीतारमण और हरदीप सिंह पुरी ने भी पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर सदैव अटल समाधि स्थल पर उन्हें पुष्पांजलि दी.

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.