यूपी में अब तक 3.14 लाख मीट्रिक टन हुई गेहूँ की खरीद, अब तक 82661 किसानों को किया गया लाभान्वित

0 600

लखनऊ: प्रदेश सरकार रबी खरीद वर्ष 2022-23 के तहत किसानों को उनकी उपज का वाजिब मूल्य दिलाने के लिए 2015 रूपये प्रति कुन्तल की दर से गेहूँ की खरीद कर रही है। इसके लिए विभिन्न क्रय केन्द्रों के माध्यम से अब तक 314051.89 मीट्रिक टन गेहूँ की खरीद की गयी है, जिससे अब तक 82661 किसान लाभान्वित हुए हैं तथा इसके एवज में किसानों को 595.769 करोड़ रूपये का भुगतान उनके खातों में किया गया है।

खाद्य एवं रसद विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज 2294.19 मीट्रिक टन गेहूँ की खरीद हुई है। किसान किसी भी सहायता के लिए टोल फ्री नम्बर 1800-1800-150 या सम्बन्धित जनपद के जिला खाद्य विपणन अधिकारी या ब्लॉक के विपणन निरीक्षक से सम्पर्क कर सकते हैं।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.