ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय में योग कार्यशाला का आयोजन

0 302

लखनऊ: ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय में भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे ’योगा अमृत महोत्सव कार्यक्रम’ के अंतर्गत शारीरिक शिक्षा विभाग, महिला अध्ययन केंद्र तथा एन. सी. सी. के संयुक्त तत्वाधान में योग कार्यशाला का आयोजन किया गया।

इस कार्यशाला में शारीरिक शिक्षा विभाग के विषय प्रभारी डॉ. मोहम्मद शारिक ने विश्वविद्यालय के छात्र छात्राओं को योग के आसनों का अभ्यास कराया, जिसमें उन्होंने पादहस्तासन, उष्ट्रासन आदि महत्वपूर्ण आसनों का अभ्यास किया। महिला अध्ययन केंद्र की समन्वयक डॉ. नलिनी मिश्रा ने महिलाओं के जीवन में योग की महत्ता पर व्याख्यान दिया।

एएनओ एनसीसी ले. डॉ. बुशरा अलवेरा ने दैनिक जीवन शैली में योग को सम्मिलित करने पर बल दिया। कार्यशाला में छात्र-छात्राओं की बढ़-चढ़कर सहभागिता रही। 14 जून से 20 जून के मध्य योगा अमृत महोत्सव के अंतर्गत विश्वविद्यालय में इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.