Heatwave Back In Delhi:गर्मी से बचने के लिए ऑटो चालक ने निकला रामबाण उपाय
Heatwave Back In Delhi : इस बार जैसी गर्मी शायद ही पिछले कुछ सालो में पड़ी होगी। रोजाना का पारा 45 से पार जा रहा है। गर्मी के साथ धुप इतनी है के आप अगर धुप में बहार निकले तो आपकी त्वचा जल भी सकती है। ऐसे में ऑटोरिक्शा वालो की गर्मी से हालत ख़राब है। उनकी मजबूरी इतनी है की उनको धुप में काम भी करना है और ऐसी धुप से निपटने के लिए उनपर कोई उपाय नहीं है। ऐसे में एक ऑटो चालक ने धुप से उसके ऑटोरिक्शा को बचाने के लिए पेड़ का सहारा लिया है।
ऑटो चालक ने पहले अपने ऑटो की छत पर बोरी बिछाई और उसके बाद उसके ऊपर एक पेड़ की हरी -भरी डाली लपेट दी जिससे उसके ऑटो को पेड़ से राहत मिलती रहे।