बुलंदशहर खुर्जा की रेलवे स्टेशन की सुरक्षा की भी जांच की एसएसपी और डीएम ने
बुलंदशहर खुर्जा की रेलवे स्टेशन की सुरक्षा की भी जांच की एसएसपी और डीएम ने सेना में अल्पकालिक भर्ती का विरोध कर रहे युवाओं द्वारा कतिपय क्षेत्रों से प्रदर्शन किए जाने की सूचनाएं प्राप्त होने पर एहतियाकितन एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिलाधिकारी श्री चन्द्र प्रकाश सिंह एवं एसएसपी श्री श्लोक कुमार ने खुर्जा जंक्शन रेलवे स्टेशन का निरीक्षण करते हुए सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। इस मौके पर स्टेशन मास्टर से रेलवे स्टेशन पर प्रतिदिन गुजरने वाली गाड़ियों, रूकने वाली गाड़ियों एवं ड्यूटी पर कार्यरत स्टाफ की जानकारी हासिल की गई। रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा के दृष्टिगत सीसीटीवी कैमरे से कवर्ड कराये जाने एवं एहतियातन किसी भी प्रकार से स्टेशन पर प्रदर्शन होने पर तत्काल सूचना देने के लिए जिलाधिकारी, एसएसपी के दूरभाष नम्बर भी उपलब्ध कराए गए तथा स्टेशन मास्टर सहित स्टाफ के नम्बर भी लिए गए। जीआरपी एवं आरपीएफ के अधिकारियों से भी सुरक्षा के दृष्टिगत की गई व्यवस्था की जानकारी लेते हुए निर्देश् दिए गए कि विशेष सतर्कता बरतते हुए पुलिस ड्यूटी लगाई जाए। स्टेशन पर रेलवे विभाग के उपकरणों की सुरक्षा करने के भी निर्देश दिए गए। रेलवे स्टेशन के प्रवेश एवं निकास द्वार को भी चेक किया गया।
रिपोटर
राजकुमारसिंह
बुलन्द शहर