Big Breaking: इलाहाबाद हाई कोर्ट ने 619 न्यायिक अधिकारियों का किया तबादला

0 271

प्रयागराज: इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने उत्तर प्रदेश के अधीनस्थ अदालतों के 619 न्यायिक अधिकारियों का एक जिले से दूसरे जिलों में तबादला किया है. सभी न्यायिक अधिकारियों को कहा गया है कि हर हाल में 4 जुलाई 2022 तक अपना कार्यभार संभालना होगा.

हाईकोर्ट के महानिबंधक आशीष गर्ग द्वारा जारी अधिसूचना में अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश रैंक के 285 न्यायिक अधिकारी, सिविल जज सीनियर डिविजन रैंक के 121 न्यायिक अधिकारी तथा सिविल जज जूनियर डिवीजन रैंक के 213 न्यायिक अधिकारियों के नाम शामिल हैं.

सभी न्यायिक अधिकारियों के तबादला आदेश में कहा गया है कि इन्हें हर हाल में 4 जुलाई 2022 तक अपना चार्ज हैंडओवर करना होगा। हाईकोर्ट द्वारा जारी तबादला की अधिसूचना में अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश रैंक के 285 न्यायिक अधिकारी, सिविल जज सीनियर डिविजन रैंक के 121 न्यायिक अधिकारी, तथा सिविल जज जूनियर डिवीजन रैंक के 213 न्यायिक अधिकारियों के नाम शामिल है।

गौरतलब है कि इससे पहले इलाहाबाद हाई कोर्ट ने अधिसूचना जारी कर प्रदेश के विभिन्न जिलों में तैनात जिला जजों का भी अभी हाल ही में एक जिले से दूसरे जिलों में तबादला किया था।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.