देवरिया | हियुवा के वार्ड संयोजक हरिंदर विश्वकर्मा पर हमला , बाल बाल बचे

मारने की हुई कोशिश , भाग कर बचायी जान

0 356

देवरिया | बरहज नगर पालिका परिषद के वार्ड संख्या 15 में बबलू निषाद पुत्र राम बेलास निषाद के घर सीधे ग़ौर से बारात आई थी जिसमें द्वार पूजा के बाद सभी लोग खाना खाने में मशगूल हो गए इसी बीच साहिल गौड़ पुत्र शिव प्रसाद व सागर गौड़ पुत्र शिव प्रसाद द्वारा डीजे व बैंड बाजा बजाने को लेकर हंगामा खड़ा कर दिया गया लोगो के समझाने पर भी नही माने और मारपीट शुरू कर दिये ततपश्चात झगड़ा छुड़ाने गए

हिन्दू युवा वाहिनी के वार्ड संयोजक हरिंदर विश्वकर्मा को चाकू से मारने की कोशिश किये किन्तु वार्ड संयोजक ने अपने घर मे भाग कर अपनी जान बचाई और बुधवार की देर रात थाने में तहरीर देकर मामले को दर्ज कराया।

डीजे व बैंड बाजा बजाने को लेकर हुआ हंगामा

आरोप है कि दोनो भाई साहिल गौड़ व सागर गौड़ हाथ मे चाकू लहराते हुए बारात में पुनःडीजे बजाने को लेकर मारपीट शुरू कर दिए ।
आरोप है की बारातियों के साथ जमकर मारपीट किए लेकिन किसी प्रकार की हानि से बाल बाल बचे घराती व बाराती। हिंदू युवा वाहिनी वार्ड संख्या 15 के संयोजक हरिंदर विश्वकर्मा ने आरोप लगाते हुए बताया कि मै मुहल्ले की इज्जत व सम्मान के लिए झगड़ा छुड़ाने गया था कि दोनों भाई चाकू लेकर मेरे ऊपर टूट पड़े और मैं भाग कर अपनी जान बचाया और उसी रात थाने में तहरीर देकर मैंने सुरक्षा की गुहार लगाई है

इस संबंध में पूछे जाने पर थाना अध्यक्ष बरहज जयशंकर मिश्र के द्वारा यह बताया गया कि रात में बारात में झगड़े के संबंध में जानकारी प्राप्त हुई है जांच की जा रही है दोषी पाए जाने पर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

देवरिया | जिलाधिकारी की हनक, कार्यवाही की तलवार से बचने के लिये कार्यदायी संस्थायें स्वतः करने लगी अपनी कार्यो में सुधार

 

संवाददाता- पवन पाण्डेय , देवरिया |

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.