बिहार में बड़ा उलटफेर: असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम के चार विधायक RJD में शामिल; बनी सबसे बड़ी पार्टी

0 274

पटना: बिहार में असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के पांच में से चार विधायक बुधवार को राष्ट्रीय जनता दल (राजद) में शामिल हो गए।

प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव बुधवार को अपनी गाड़ी खुद चलाते हुए एआईएमआईएम के पांच में से चारों विधायकों को साथ लेकर विधान सभा पहुंचे । इसके बाद चारों विधायकों के साथ उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा के कक्ष में उनसे मुलाकात की।सूत्रों के अनुसार, यादव ने सिन्हा को एआईएमआईएम के चार विधायकों के पार्टी छोड़कर राजद में शामिल होने की जानकारी दी है। यादव इस संबंध में शाम में संवाददाता सम्मेलन कर औपचारिक घोषणा करेंगे।

एआईएमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल इमान को छोड़कर कोचाधामन से विधायक मुहम्मद इजहार अस्फी, जोकीहाट से विधायक शाहनवाज आलम, बायसी से विधायक रुकनुद्दीन अहमद, बहादुरगंज से विधायक अनजार नईमी राजद में शामिल हुए हैं।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.