नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में हुए सड़क हादसे पर दुख जताते हुए शोकाकुल परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। प्रधानमंत्री ने मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये देने की घोषणा की है।
प्रधानमंत्री कार्यालय ने ट्वीट संदेश में कहा- “हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में हुआ बस हादसा दिल दहला देने वाला है। इस दुखद घड़ी में मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं। मुझे उम्मीद है कि जो घायल हुए हैं वे जल्द से जल्द ठीक हो जाएंगे। स्थानीय प्रशासन प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता प्रदान कर रहा है।”
पीएमओ ने एक अन्य ट्वीट में कहा- “प्रधानमंत्री ने हिमाचल प्रदेश में दुखद बस दुर्घटना के कारण जान गंवाने वालों के परिजनों के लिए प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (पीएमएनआरएफ) से प्रत्येक को 2-2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि को मंजूरी दी है। घायलों को 50-50 हजार रुपये दिए जाएंगे।”
उल्लेखनीय है कि हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले की सेंज घाटी के शेंशर के पास हुए सड़क हादसे में 16 लोगों की मौत हो गई।